झारखण्ड पेटरवार बोकारो शिक्षा

लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनतपुरम में वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनतपुरम पेटरवार जिला बोकारो में दिन सोमवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। पर्यावरण संतुलन एवं वायुमंडल के शुद्धिकरण एवं वायु प्रदूषण को दूर करने के सिद्धांत को विद्यालय प्रबंधन विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं पौधारोपण कार्यक्रम में एक जुट होकर बड़े ही उत्साह पूर्वक सम्मिलित हो कर विद्यालय की चारदीवारी के चारों ओर 250 से अधिक वृक्षारोपण किया गया।

लीला जानकी पब्लिक स्कूल संस्थान के पदाधिकारीगण एवं लीला जानकी संस्थान के अध्यक्षा नीलम बक्सी ने सर्वप्रथम पौधारोपण कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा, प्रधानाचार्य अमर प्रसाद के अतिरिक्त कार्यरत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं सहित छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया। नीरज कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण संतुलन एवं प्रदूषण निवारण हेतु हर किसी को एक-एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए अंततः पधारे हुए सभी मीडिया कर्मी एवं सहयोगियों को इसके लिए धन्यवाद व्यापित किया। इस मौके पर नीलम बक्सी ,नीरज कुमार सिन्हा, अमर प्रसाद ,राजू अग्रवाल, अजीत लोहानी, संध्या सिन्हा छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।

Related posts

संत निरंकारी मिशन द्वारा चास के गरगा नदी स्मशान घाट में विशाल स्वच्छता अभियान चलाया गया

admin

अभिभावक माह के तहत एसएसएलएनटी विद्यालय में चलाया जागरूकता अभियान

admin

एसबीयू में दो दिवसीय नेचुरोपैथी कार्यशाला का शुभारंभ

admin

Leave a Comment