कसमार झारखण्ड बोकारो

लेखक मनोज कुमार कपरदार की पुस्तक पाठ्यक्रम में शामिल

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के बगदा निवासी कला समीक्षक व लेखक मनोज कुमार कपरदार की पुस्तक झारखंड की आदिवासी कला परंपरा को डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के अंतर्गत डिपार्टमेंट आॅफ परफाॅर्मिंग आर्ट्स ने अपने स्नातक के पाठ्यक्रम में शामिल किया है।

देश की नई शिक्षा नीति के तहत बने पाठ्यक्रम के अंतर्गत थर्ड सेमेस्टर सेमेस्टर की थ्योरी पेपर में इसे शामिल किया गया है. श्री कपरदार ने इसे अपने जीवन की एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस पुस्तक को तैयार करने में जो मेहनत की, वह सार्थक साबित हुई. उन्होंने कहा कि इसके पाठ्यक्रम में शामिल होने से कला के विद्यार्थियों को झारखंड की कला- परंपराओं से अवगत होने का मौका मिलेगा. इस उपलब्धि पर कसमार प्रखंड की जनता व कला प्रेमियों ने खुशी जतायी है. कहा है कि पूरी पुस्तक को ही पाठ्यक्रम में शामिल करना बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि इस पुस्तक में लेखक ने झारखंड में विकसित हो रही नयी कला आर्ट, मंडवा कला, जनी शैली स्ट्रा आर्ट , मंडवा कला, जनी शिकार पेंटिंग, टोटका कला जैसी कलाओं के साथ-साथ विलुप्त हो चुकी कोल भित्ति चित्र की चर्चा की है. श्री कपरदार की इस पुस्तक को पढ़ने से यह भ्रम टूट जाता है कि इस क्षेत्र के निवासी सदा से पिछड़े रहे हैं. झारखंड की कला परंपरा को एक ही पुस्तक में मणिमाला की मोती की तरह पिरो कर लिखी गयी यह उम्दा पुस्तक हाल ही में प्रकाशित हुई हैं. झारखंड की कला परंपराओं पर लिखी गयी यह पहली पुस्तक सही मायने में झारखंड के कला का एक दस्तावेज है. प्रभात प्रकाशन, नयी दिल्ली द्वारा प्रकाशित 142 पृष्ठों की इस पुस्तक के मध्यम से लेखक ने झारखंड की कला शैली की रेखाओं और उखड़ती परंपराओं के संसार को जीवंत करने का प्रयास किया है. श्री कपरदार जमीन से जुड़े हुए एक चिंतनशील और विचारक लेखक और कला समीक्षक हैं, जो अपनी रचनाओं के माध्यम से झारखंड की कला संस्कृति को बनाये बचाये रखने का स्वप्न देखते रहे हैं।

Related posts

चंद्रपुरा के प्रवासी मजदूर धर्मदेव तुरी की मुम्बई में मौत

admin

दीपिका पांडेय सिंह से बायो फोर्टिफिकेशन को लेकर मिला आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन का शिष्टमंडल

admin

बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी जातीय जनगणना आवश्यक: सुदेश

admin

Leave a Comment