कसमार झारखण्ड बोकारो

लेबर के प्रति अगर मांगे नहीं मानी गई तो इसके विरुद्ध हाईकोर्ट में मामला दर्ज किया जाएगा : सूरज पासवान

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : बोकारो पंश्चिम बंगाल लोजपा लेबर सेल के तरफ से ब्रिटानिया इंजीनियरिंग लिमिटेड (एक गवर्नमेंट संस्था ) के डिपलोयड श्रमिकों के साथ एक बैठक हुई, के अध्यक्षता पश्चिम बंगाल के लोजपा पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सूरज पासवान जी की अध्यक्षता में की गई लेबर सेल इस बैठक में उपस्थित सभी श्रमिकों का पांच सालों से मानदेय में कोई इजाफा नही होने के कारण काफी रोष में है ,आज के सभा में तय किया गया है कि सरकारी सूचना होने बावजूद मैनेजमेन्ट लोगों का कोई मानदेय नही बढ़ा है, और ई. एस. आई. व पी. एफ. का भी किश्तें जमा नहीं करवा रहा है, इसलिए आंदोलन करने के मूड में है पश्चिम बंगाल लोजपा लेबर सेल अध्यक्ष सूरज पासवान ने कहा के लेबर के प्रति अगर मांगे नहीं मानी गई तो इसके विरुद्ध हाईकोर्ट में मामला दर्ज किया जाएगा

Related posts

स्वदेशी मेला में लोगों को लुभा रही है भदोही की कालीन और कानपुर की अचार

admin

बोकारो : 30वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मे डीएवी-6 की रिद्धि करेगी झारखण्ड का प्रतिनिधित्व

admin

खिली धूप में खादी मेले में हैंडीक्राफ्ट के स्टालों पर हुई खरीदारी

admin

Leave a Comment