कसमार झारखण्ड बोकारो

लेबर के प्रति अगर मांगे नहीं मानी गई तो इसके विरुद्ध हाईकोर्ट में मामला दर्ज किया जाएगा : सूरज पासवान

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : बोकारो पंश्चिम बंगाल लोजपा लेबर सेल के तरफ से ब्रिटानिया इंजीनियरिंग लिमिटेड (एक गवर्नमेंट संस्था ) के डिपलोयड श्रमिकों के साथ एक बैठक हुई, के अध्यक्षता पश्चिम बंगाल के लोजपा पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सूरज पासवान जी की अध्यक्षता में की गई लेबर सेल इस बैठक में उपस्थित सभी श्रमिकों का पांच सालों से मानदेय में कोई इजाफा नही होने के कारण काफी रोष में है ,आज के सभा में तय किया गया है कि सरकारी सूचना होने बावजूद मैनेजमेन्ट लोगों का कोई मानदेय नही बढ़ा है, और ई. एस. आई. व पी. एफ. का भी किश्तें जमा नहीं करवा रहा है, इसलिए आंदोलन करने के मूड में है पश्चिम बंगाल लोजपा लेबर सेल अध्यक्ष सूरज पासवान ने कहा के लेबर के प्रति अगर मांगे नहीं मानी गई तो इसके विरुद्ध हाईकोर्ट में मामला दर्ज किया जाएगा

Related posts

इंडिया महागठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह की सुनिश्चित जीत को लेकर हुई समीक्षा बैठक

admin

नव पदस्थापित बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी शलैश कुमार ने किया पदभार ग्रहण

admin

झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का किया गया प्रचार प्रसार

admin

Leave a Comment