नितीश मिश्रा, राँची
नई दिल्ली/राँची (खबर आजतक): नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने सुनेहरी बाग रोड स्थित आवास पर इंडिया गठबंधन के 25 दलों के नेताओं संग रात्रिभोज बैठक की। बैठक में कर्नाटक की मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों पर प्रेज़ेंटेशन दिया गया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग अब बिहार, बंगाल व असम में भी वोट चोरी करेंगे। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन लोकतंत्र बचाने को संकल्पबद्ध है।

बैठक में 11 अगस्त को चुनाव आयोग तक मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। यह मार्च बिहार में मतदाता सूची में अनियमितताओं के विरोध में होगा। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी व डेरेक ओ’ब्रायन, झामुमो सांसद डॉ महुआ माजी, और माकपा नेता एम.एस. बेबी बैठक में शामिल रहे। सभी दलों ने देशभर में जनजागरण और विरोध कार्यक्रम चलाने की घोषणा की और जनता से लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया।