झारखण्ड धनबाद

लोकनायक स्मारक समिति के तत्वावधान में हुई बैठक

5 जून 2024 को संपूर्ण क्रांति के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होगा भव्य कार्यक्रम

धनबाद/टुंडी(खबर आजतक):- लोकनायक स्मारक समिति के तत्वावधान में दिनांक 20 अगस्त 2023 को एक बैठक चेतन महाविद्यालय शहराज में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता हरि प्रकाश लाटा ने की ! बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 5 जून 2024 को संपूर्ण क्रांति के 50 वर्ष के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम किया जाएगा । इसके लिए एक समिति का गठन किया गया। जिसका नाम होगा संपूर्ण क्रांति स्वर्ण जयंती समारोह समिति। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु एक संचालन समिति का भी गठन किया गया जिसके संयोजक हरि प्रकाश लाटा बनाए गए तथा कार्यक्रम के रूपरेखा तैयार करने हेतु विजय झा को संयोजक बनाया गया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जीवन वृत्त तथा उनके द्वारा घोषित संपूर्ण क्रांति के विचारों के संकलन हेतु शैलेंद्र जी को संयोजक बनाया गया। कार्यक्रम हेतु स्कूल व कॉलेज में युवाओं के कार्यक्रम आयोजन के संयोजक होंगे श्याम आनंद लाल त्यागी तथा सहसंयोजक अरुण राय, मुकेश सिंह एवं जयप्रकाश नारायण सिंह होंगे । क्षेत्रीय प्रभारी के रूप में चिरकुंडा तथा निरसा के कृष्ण लाल रुंगटा, झरिया के सुखलाल जी और सिंदरी से संजय बक्शी बनाए गए हैं। एनजीओ तथा अन्य संगठनों से संपर्क हेतु अरुण राय एवं बिंदेश्वरी प्रसाद को प्रभारी बनाया गया है। कॉलेजों में हुए कार्यक्रम का समापन अगले साल 18 मार्च 2024 को किया जाएगा। समिति की अगली बैठक दिनांक 24 सितंबर 2024 को कतरास में होगी। बैठक का संचालन सचिव लाल वर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अरुण राय ने किया। वही इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में कृष्ण लाल रुंगटा, अरविंद सिन्हा, मुकेश सिंह ,लाल वर्मा ,संजय बक्शी, जयप्रकाश नारायण सिंह ,शैलेंद्र जी ,तोसा बेसरा, विश्वनाथ हांसदा, सुखलाल पंसारी, बिंदेश्वरी प्रसाद, प्रसून कुमार हेंब्रम, विमल शर्मा, अरुण कुमार, श्यामानंद लाल त्यागी ,कृष्णा दुबे के साथ साथ गण्यमान लोग उपस्थित थे !

Related posts

जिला परिवहन पदाधिकारी ने दिया प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

admin

भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता को लेकर अलका लांबा 30 को आएँगी झारखण्ड

admin

पीएम मोदी 15 सितंबर को आएँगे जमशेदपुर, झारखण्ड को देंगे तीन वंदे भारत की सौगात

admin

Leave a Comment