झारखण्ड राँची

लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दी श्रद्धांजलि

नितीश मिश्र, राँची

राँची (ख़बर आजतक) : नगड़ी स्थित स्वर्णरेखा बैंक्वेट हॉल में आयोजित लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती समारोह में भारत सरकार की केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने महारानी अहिल्याबाई को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भारतीय इतिहास की यशस्वी और प्रेरणादायी विभूति बताया।

इस दौरान केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि “महारानी अहिल्याबाई होलकर ने अपने न्यायप्रिय, धर्मनिष्ठ और लोककल्याणकारी शासन के माध्यम से नारी नेतृत्व की एक अद्वितीय मिसाल कायम की।उनका जीवन आज भी हर भारतीय नारी के लिए प्रेरणास्रोत है।”

इस अवसर पर हटिया विधायक नवीन जायसवाल सहित अन्य अतिथियों, सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

वेदांता ईएसएल द्वारा आयोजित किया गया सीएसआर वॉकाथॉन हुआ सफल

admin

बोकारो : सेक्टर 4 में भीड़-भाड़ वाले इलाके में युवक पर हमला, पुलिस को देख भागे हमलावर

admin

74 साल के हुए प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति, केन्द्रीय मंत्रीगण सहित मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी बधाई

admin

Leave a Comment