झारखण्ड धनबाद

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और एआरओ ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

धनबाद (प्रतिक सिंह) : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी चुनाव के मद्देनज़र निरसा पॉलिटेक्निक स्थित स्ट्रांग रूम में पर्याप्त संख्या में ईवीएम समेत अन्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है l धनबाद पुलिस द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है l

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (निरसा ) रजत मणिक बाखला व विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी सह एआरओ (निरसा) श्री जियाउल अंसारी स्ट्रांग रूम पहुंचे जहाँ उन्होंने बनाये गये सीसीटीवी सर्विलांस रूम सहित सुरक्षा पोस्ट का निरीक्षण किया l इस दौरान अधिकारियो ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने को कहा lजांच दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (निरसा ) रजत मणिक बाखला, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी सह एआरओ (निरसा) जियाउल अंसारी, निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार, निरसा अंचल अधिकारी इन्द्र लाल ओहदार, निरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान मौजूद थे l

Related posts

आईआईएम राँची ने यंग चेंजमेकर्स प्रोग्राम के वैश्विक संस्करण का किया समापन

admin

हेमंत सरकार के संरक्षण में घुसपैठियें फल फूल रहे हैं : अमर कुमार बाउरी

admin

आजसू पार्टी का हटिया विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मलेन सह शपथ ग्रहण समारोह कल, तैयारियों पूरी

admin

Leave a Comment