झारखण्ड धनबाद

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और एआरओ ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

धनबाद (प्रतिक सिंह) : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी चुनाव के मद्देनज़र निरसा पॉलिटेक्निक स्थित स्ट्रांग रूम में पर्याप्त संख्या में ईवीएम समेत अन्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है l धनबाद पुलिस द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है l

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (निरसा ) रजत मणिक बाखला व विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी सह एआरओ (निरसा) श्री जियाउल अंसारी स्ट्रांग रूम पहुंचे जहाँ उन्होंने बनाये गये सीसीटीवी सर्विलांस रूम सहित सुरक्षा पोस्ट का निरीक्षण किया l इस दौरान अधिकारियो ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने को कहा lजांच दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (निरसा ) रजत मणिक बाखला, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी सह एआरओ (निरसा) जियाउल अंसारी, निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार, निरसा अंचल अधिकारी इन्द्र लाल ओहदार, निरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान मौजूद थे l

Related posts

धरती आबा एसी सुपरफास्ट में थ्री एसी कोच की जगह केवल थ्री एसी इकोनॉमी कोच लगाने के निर्णय पर पुर्नविचार जरुरी: चैंबर

admin

झारखंड में कई IAS अधिकारियों का तबादला, जाधव विजया नारायण राव बनी बोकारो डीसी

admin

डोमिसाइल के शहीदों को दे सम्मान झारखण्ड सरकार

admin

Leave a Comment