झारखण्ड धनबाद

लोकसभा प्रत्याशी सुनैना किन्नर पहुंची गांधी सेवा सदन व कोर्ट परिसर

पत्रकारों और अधिवक्ताओं से मांगी समर्थन

धनबाद (प्रतीक सिंह/ख़बर आजतक) : :लोकसभा चुनाव को लेकर काफी चहल पहल बढ़ गई है एक और जहां राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस और भाजपा आपस में आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए जनसंपर्क कर रहे हैं तो वहीं निर्दलीय उम्मीदवार सुनैना सिंह किन्नर भी कहीं किसी से कम नजर नहीं आ रही है सुनैना किन्नर ने भी शुक्रवार को धुआंधार जनसंपर्क अभियान चलाते हुए गोविंदपुर, ईस्टबसीरिया, कच्छी बलिहारी में जनसंपर्क चलते हुए वह सीधे धनबाद कोर्ट परिसर पहुंची।

जहां सभी अधिवक्ताओं से मिलकर उनसे अपने पक्ष मतदान करने की अपील कि। इस मौके पर सुनैना किन्नर ने अधिवक्ताओं से कहा कि आप लोग चित्रगुप्त की तरह है लोगों को न्याय दिलाने की काम करते हैं मैं आज इस न्याय के लिए और धनबाद की जनता का कैसे न्याय हो,उन्हें कैसे विकास मिले इसके लिए आप लोग एक मौका किन्नर समाज को दें, जिस पर मैं खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी मैं अगर धनबाद लोकसभा से जीत हासिल की तो मैं यहां की जनता को कभी मायूस नहीं होने दूंगी क्योंकि धनबाद लोकसभा का चुनाव सिर्फ एक वर्चस्व की तरह है उसे वर्चस्व में किन्नर समाज भी एक प्रत्याशी के रूप में लोगों के बीच आई है और एक मौका आप सभी से मांग रही है।इसलिए धनबाद का कायाकल्प करने के लिए एक किन्नर को इस बार मौका दें।

Related posts

गिरिडीह : आम की डाली दुटने से हुए विवाद के बाद दो पक्षो में झड़प, 13 लोग घायल

admin

भीषण सडक हादसे में घायल हुए झारखण्ड के उभरते क्रिकेटर रॉबिन मिंज….

admin

लिट्टी चोखा दुकान बना दर्शकों का आकर्षण का केंद्र

admin

Leave a Comment