झारखण्ड बोकारो राँची राजनीति

लोक जनशक्ति पार्टी (आर) में युवाओं और ऊर्जावान सदस्यों की प्रवेश की गति में निरंतर रफ़्तार हो रहा है: रवि चौबे

बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर 5 पार्टी कार्यालय में युवा नेता रवि चौबे के नेतृत्व में कुशाग्र कौशिक (चास मंडल अध्यक्ष, कांग्रेस), धनजंय कुमार रजवार, कैलाश केवट, कृष्ण कांत, अरविंद, कुंदन, राहुल, अभिषेक, चोलेश्वर, बरुण, शक्तिपद, मिलन और अन्य लोग टीम के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (आर) पर अपना भरोसा और विश्वास पार्टी में शामिल हुए। वरिष्ठ नेता पार्टी महासचिव श्री संजय श्रीवास्तव जी, एससी/एसटी उपाध्यक्ष श्री अशोक सोरेन जी, प्रदेश सचिव श्री रीत वरण सोरेन जी और कृष्णा हेम्ब्रम जी ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया।
रवि चौबे ने पार्टी में सभी सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि यह पार्टी का शुरुआती चरण है।

भारत के राष्ट्रीय क्रश, हमारे प्रिय राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय सांसद, केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान जी और झारखंड के शेर, दूरदर्शी नेता हमारे प्रिय प्रदेश अध्यक्ष श्री बीरेंद्र प्रधान जी पर विश्वास रखते हुए, एलजेपी (आर) निस्संदेह झारखंड में ऊंचा उठ रही है। और दूसरे दलों से तेजतर्रार युवाओं की एंट्री रोज हो रही है.
रवि चौबे ने कहा कि झारखंड के पूरे 24 जिलों में 6 महीने के अंदर एलजेपी (आर) के नए सदस्यों की संख्या 5,00,000 से अधिक हो जाएगी.
प्रदेश महासचिव संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह घर में नई नवेली दुल्हन का पैर शुभ/अशुभ होता है, उसी तरह हमारी पार्टी में रवि चौबे जी का आगमन पार्टी के लिए शुभ है। इनके जुड़ने के बाद लगातार पार्टी में नए लोगों के जुड़ने का सिलसिला जारी है और यह करवा आगे भी पूरे गति के साथ चालू रहेगा। लोगों का हमारे ओजस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्र मंत्री श्री चिराग पासवान जी और हमारे कर्मठ प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र प्रधान जी की दूरदर्शी विचारधारा से लोग प्रभावित होकर झारखंड में संगठन को मजबूत कर रहे हैं और अपनी आस्था पार्टी के प्रति व्यक्ति करके पार्टी में जोड़ने का काम कर रहे हैं l

Related posts

डीएवी-6 के नन्हे-मुन्ने ने एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग के तहत खेल- खेल में सीखा कंप्यूटर

admin

काँग्रेस प्रभारी के. राजू 6 दिवसीय दौरे पर पहुंचे राँची, कई जिलों में संगठनात्मक कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

admin

Vedanta ESL Steel trumps competition & wins Gold Medal for Best Safety Practices at the prestigious 5th CII National EHS Circle Competition

admin

Leave a Comment