चिराग पासवान ने हेमन्त पर साधा निशाना, बोले – “हेमन्त सोरेन ने आमजनों के बीच अंधविश्वास पैदा किया”
रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का राष्ट्रीय अध्यक्ष एक बार फिर से चुना गया। इस अवसर पर रविवार को राँची स्थित रेडिशन ब्लू होटल में लोजपा (रामविलास) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हुई। झारखण्ड में लोजपा (रामविलास) की बैठक पहली बार हुई है। झारखण्ड में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं। चुनाव को देखते हुए झारखंड में लोजपा (रामविलास) बैठक हुई है। इस बार के चुनाव में चिराग पासवान अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते है।
वहीं मीडिया से वार्ता करने के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि झारखण्ड के 28 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है। ये पार्टी के राज्य कार्यकारिणी की सोच है।
साथ ही जातिगत जनगणना के सवाल पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि “मेरी पार्टी ने इसे लेकर अपना रुख हमेशा से ही स्पष्ट रखा है। हमलोग चाहते हैं कि जातिगत जनगणना हो। इसका कारण है कि कई बार राज्य सरकार और केन्द्र सरकार कई योजनाएँ बनाती है जो किसी जाति को मुख्य धारा के साथ जोड़ने के मद्देनजर तैयार की जाती है। ऐसे में उस जाति की आबादी की जानकारी सरकार के पास होनी चाहिए ताकि उसके अनुपात में राशि आवंटित की जा सके। मैं इन आँकड़ों को सार्वजनिक करने का पक्षधर नहीं हूँ। मैं मानता हूँ कि ये आँकड़े कम से कम सरकारों के पास होने चाहिए।
इस अवसर पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने वक्फ बोर्ड मामले पर भी प्रधानमंत्री का जताया आभार। ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का ध्यान रखा’। इस अवसर पर पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि झारखण्ड में कई कार्यक्रम का होगा आयोजन। साथ ही पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो को लेकर आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में अलग चुनाव लड़ने के बाद भी हमारा समर्थन एनडीए के साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने लोगों के बीच अविश्वास पैदा किया। राज्य में एनडीए की सरकार बनाने की सोच के साथ पार्टी आगे बढ़ेगी’।