सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक) : लोयोला स्कूल, तालडांगा में रक्षाबंधन के अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छोटे बच्चों ने एक-दूसरे को राखी बांधकर भाई-बहन के प्रेम की मिसाल प्रस्तुत की। मंच पर गाए गए मधुर रक्षाबंधन गीतों में भाई-बहन के अटूट स्नेह और अपनापन की झलक स्पष्ट दिखाई दी, जिसने वहां उपस्थित सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का वातावरण भाव-विभोर हो उठा। बच्चों ने अपनी मासूम अदाओं और सच्ची भावनाओं से रक्षाबंधन का संदेश जीवंत कर दिया। इसी क्रम में विद्यालय के प्राचार्य जॉनी पी. दिवाशिया को भी बच्चों ने राखी बांधी। उन्होंने बच्चों से स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त किया तथा उन्हें उपहार और ढेर सारा प्यार देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
प्राचार्य जॉनी पी दिवाशिया ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में आपसी प्रेम, भाईचारे और सेवा भाव से रहना ही मानवता का सच्चा दायित्व है। उन्होंने लोयोला स्कूल को एक परिवार बताते हुए कहा कि यहां हर बच्चा, शिक्षक और कर्मचारी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और यही एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
कार्यक्रम में नन्हें-मुन्नों के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकगण, पदाधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे। सभी ने इस आयोजन का आनंद उठाया और रक्षाबंधन के पवित्र बंधन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया। अंत में पूरे प्रांगण में भाईचारे, प्रेम और उत्साह का वातावरण व्याप्त हो गया।