सरबजीत सिंह, धनबाद
चिरकुंडा (ख़बर आजतक): लोयोला स्कूल तालडंगा में हर्ष उल्लास एवं लोयोला स्कूल के कर्मचारियों द्वारा सम्मिलित होकर भव्य रूप में मजदूर दिवस मनाया गया ! जिसमें सर्वप्रथम स्कूल बच्चो के द्वारा कर्मचारियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई ! वहीं उसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर स्कूल कर्मचारियों का अभिनंदन किया गया साथ ही स्कूल के कर्मचारियों ने अपने अभिभाषण में स्कूल का अनुभव साझा किया जिसमें उन्होंने स्कूल से मिले प्यार को साझा किया ! इसके साथ ही स्कूल प्राचार्य फादर जॉनी पी डी ने सभी का संबोधन करते हुए कहा कि माता-पिता कठिन मेहनत कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं हमें उनका सम्मान करना चाहिए साथ ही कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं है सभी कार्य की अपनी इज्जत है अपनी मेहनत है; हम इन्हीं कर्मचारियों की बदौलत पूरे स्कूल को संभालते हैं जिससे स्कूल में स्वच्छता बरकरार रहती हैं ये हर तरह से अच्छे से स्कूल और बच्चों को संभालते हैं इनके नहीं रहने से स्कूल खाली और खराब लगेगा ! इन्हें स्कूल के सभी बच्चों और सभी पदाधिकारियों की तरफ से सेल्यूट और तहे दिल से हम इनका सम्मान करते हैं ! इसके साथ ही लोयोला परिवार के स्कूल के बच्चों द्वारा अच्छा रिजल्ट होने की हार्दिक बधाई सभी बच्चों को दी ! इसके साथ ही साथ कर्मचारियों को पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया गया ; सम्मानित होने वाले कर्मचारीगणों में तारु हाड़ी,रवि बाउरी , बबलू प्रमाणिक, खोखन बारीक, राजू हाड़ी ,कृष्णा राम, शांति हाड़ी,दीपक कुमार, जैसीम अख्तर, मार्शल ,मार्था डेलरॉक , सबिता टुडू,इरुधिया नाथन, मरियम हांसदा ,क्रिस्टोफर शामिल थे ! इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण , पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीयों की महत्वपूर्ण भूमिका रही !