
सरबजीत सिंह, धनबाद
धनबाद (ख़बर आजतक) : लोयोला स्कूल तालडांगा में सीआईएससीई बोर्ड के छात्र छात्राओं का दो दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट खेल का आज समापन हुआ..! आज के खेल में छात्रों की ११ टीमों ने भाग लिया ! वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत माणिक बाखला और पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चिरकुंडा राम जी राय और स्कूल सचिव फादर अल्फ़ाज़ ने विजय हुई टीमों को पुरस्कृत किया ! इसके साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,निरसा रजत माणिक बाखला ने कहा कि लोयोला स्कूल के द्वारा बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन काफी अच्छे तरीके से किया गया! उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात यह देखी गई कि बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी काफी अच्छा योगदान दे रहे हैं;देखा जा सकता है कि बच्चे खेल में भी अपना कैरियर बना सकते हैं !
साथ ही उन्होंने पूरे स्कूल प्रबंधन को इस कार्यक्रम की बहुत बधाई दी! वहीं स्कूल प्राचार्य फादर जॉनी पी दिवाशिया ने कहा कि इस तरह के खेल टूर्नामेंट में जो अच्छे खिलाड़ी होती हैं उनका सलेक्शन कर के उनको स्टेट लेबल फिर नेशनल लेवल में चयन किया जाता हैं जिससे वो अपने भविष्य का निर्माण करते हैं! साथ ही कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल कूद बहुत महत्वपूर्ण हैं जिससे पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी अपनी प्रतिभा दिखाते हैं ! इसके साथ ही स्कूल में शिक्षकों की देखरेख में बच्चे एक आज्ञाकारी बच्चे बनते हैं और अपने परिवार और समाज में अपनी पहचान बना कर अपने माता पिता का नाम रौशन करते हैं! वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे स्कूल के पदाधिकारियों, शिक्षक शिक्षिकाओं, और स्कूल कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं!