झारखण्ड धनबाद

लोयोला स्कूल तालडांगा में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

प्राचार्य जॉनी पी. देवाशिया

सरबजीत सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) । लोयोला स्कूल तालडांगा में शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने नृत्य व मनोरंजन की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। सभी विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का अभिनंदन किया और प्राचार्य, उप-प्राचार्य एवं सचिव का स्वागत उपहार और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।

कार्यक्रम में बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर आनंद लिया। स्कूल के प्राचार्य जॉनी पी. देवाशिया ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि चाहे कक्षा नर्सरी हो या कक्षा 12वीं, सभी विद्यार्थियों का भविष्य शिक्षकों के हाथ में होता है। उन्होंने कहा कि बच्चे अनमोल उपहार की तरह हैं और शिक्षक हीरे के समान हैं, जो विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य का निर्माण करते हैं। शिक्षक सदैव बच्चों को आज्ञाकारी और चरित्रवान बनाने का प्रयास करते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ, पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे और कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related posts

बोकारो: माँ राजराजेश्वरी महालक्ष्मी महायज्ञ के सातवें दिन वैदिक कथा का हुआ पाठ

admin

मुख्यमंत्री चंपाई से मिला व्यापारियों का शिष्टमंडल, भयमुक्त वातावरण के लिए ठोस कार्रवाई की माँग की

admin

सदर अस्पताल से नवजात बच्चे को चुराने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin

Leave a Comment