झारखण्ड राँची राजनीति

लोहरदगा का सर्वांगीण विकास एनडीए की प्राथमिकता : नेहा महतो

लोहरदगा के भंडरा प्रखंड में जनसंपर्क पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित

नितीश मिश्र, राँची

लोहरदगा/राँची(खबर_आजतक): लोहरदगा विधानसभा की एनडीए समर्थित उम्मीदवार नीरू शान्ति भगत ने भंडरा प्रखण्ड में आयोजित जनसंपर्क पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान कहा कि झूठ, धोखा और छलावा काँग्रेस की राजनीति का आधार है। इन्होंने अपने झूठे वादों के बल पर जनता को बरगला कर सत्ता हासिल की है। जनता इनसे त्रस्त है। इनकी विकासविरोधी सोच ने आज लोहरदगा समेत पूरे राज्य का नुकसान किया है। काँग्रेस के नेतृत्व में न केवल जनता की जरूरतों की अनदेखी हुई बल्कि प्रशासनिक अक्षमता ने भी क्षेत्र के विकास को बाधित किया। वित्त मंत्री का क्षेत्र होने के बावजूद आज हमारा लोहरदगा सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है। हम इस कुव्यवस्था को बदलने के संकल्प के साथ जनता के बीच हैं।

इस पदयात्रा में आजसू नेत्री नेहा महतो मुख्य रुप से शामिल हुईं। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर जाकर लोगों को एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

युवाओं को बेरोजगारी के दलदल से बाहर निकालने और उनके पलायन को रोकने के लिए सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाए गए। सरकार की निष्क्रियता और उदासीनता ने युवाओं के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया है। हमारी धरती से निकले बॉक्साइट ने देश के हज़ारों युवाओं को रोजगार दिया है लेकिन रोजगार से हमारे अपने युवा ही वंचित हैं। युवाओं को अपनी धरती पर अपने घर के पास रोजगार देना हमारा दायित्व है। बॉक्साइट आधारित एल्युमिनियम फैक्टरी स्थापित कर स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना हमारा संकल्प है।

इस मौके पर नेहा महतो ने कहा कि झारखण्ड आंदोलनकारी स्व. कमल किशोर भगत ने बतौर विधायक लोहरदगा में विकास की जो लकीर खींची थी काँग्रेस उसके आस पास भी नहीं है। इन्हें उनके विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी लेनी थीं लेकिन इन्होंने लोहरदगा को अपने स्वार्थ के लिए और पीछे धकेल दिया है।

लोहरदगा की जनता एनडीए उम्मीदवार नीरू शांति भगत के साथ है। जनता आगमी 13 नवंबर को अपना प्यार और आशीर्वाद हमें अवश्य देगी। लोहरदगा का सर्वांगीण विकास एनडीए की प्राथमिकता है।

लोहरदगा में विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन और ईचागढ़ में परिवर्तन संकल्प सभा का आयोजन कल

5 नवंबर को लोहरदगा स्थित कचहरी मैदान में विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो समेत एनडीए के कई नेता मुख्य रूप से शामिल होंगे। साथ ही कल ईचागढ़ के घोड़ानेगी, छाता मेला मैदान में परिवर्तन संकल्प सभा का आयोजन होगा।

इस कार्यक्रम में सुदेश महतो मुख्य रूप से शामिल होंगे।

Related posts

राज्यपाल से मिले आईएचएम प्राचार्य डॉ भूपेश, दी क्रिसमस व नव वर्ष की शुभकामनाएँ

admin

प्रदेश में अपराधी बेखौफ़, वेंटिलेटर पर कानून व्यवस्था, मुख्यमंत्री की प्राथमिकता विपक्षी गठबंधन: कुणाल षाड़ंगी

admin

मिथिलेश ठाकुर ने गढवा समाहरणालय में की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक, लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश

admin

Leave a Comment