झारखण्ड लोहरदगा

लोहरदगा में “मेडिएशन फॉर द नेशन 2.0” विशेष मध्यस्थता अभियान की शुरुआत

रिपोर्ट : मीर उबैद उल्लाह


लोहरदगा (ख़बर आजतक) : नालसा, नई दिल्ली एवं झालसा, रांची के निर्देशानुसार न्यायालयों में लंबित सुलहनीय मामलों के त्वरित निपटारे को लेकर 90 दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान “मेडिएशन फॉर द नेशन 2.0” की शुरुआत की गई है। यह अभियान 2 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2026 तक संचालित होगा।


इस संबंध में 16 जनवरी को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित पीडीजे कार्यालय कक्ष में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा श्री राजकमल मिश्रा की अध्यक्षता में सभी न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियान के सफल आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
पीडीजे सह अध्यक्ष डालसा ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों से अपील की कि अभियान के दौरान अधिक से अधिक संख्या में सुलहनीय योग्य मामलों को चिन्हित कर मध्यस्थता के माध्यम से उनका निष्पादन सुनिश्चित करें। साथ ही इस बाबत मध्यस्थों के साथ भी बैठकें की जा रही हैं।
डालसा सचिव राजेश कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष आयोजित “मेडिएशन फॉर द नेशन” अभियान के दौरान कुल 160 मामलों को मध्यस्थता के लिए लिया गया था, जिनमें से 64 मामलों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया।
बैठक में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय प्रेमलता त्रिपाठी, डीजे प्रथम स्वयंभू, डीजे द्वितीय नीरजा असरी, सीजेएम सह एसीजेएम के.के. मिश्रा, सिविल जज सीनियर डिवीजन टू सह जेएम प्रथम वर्ग रोहित कुमार, एसडीजेएम सह मुंसिफ अमित कुमार गुप्ता, सिविल जज जूनियर डिवीजन सह जेएम प्रथम वर्ग सह पीएमजेजेबी जया स्मिता कुजूर सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

BSL NEWS: बीएसएल सीआरएम-3 के एचडीजीएल में बना नया रिकॉर्ड

admin

मोदी सरकार के 9 वर्ष में सिर्फ अडानी अंबानी का विकास हुआ: रंजन कुमार

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस मे आयोजित कैंपस प्लेसमेंट मे 7 छात्रों का चयन

admin

Leave a Comment