झारखण्ड लोहरदगा

लोहरदगा में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा 101वां उर्स

रिपोर्ट : मीर उबैद उल्लाह


लोहरदगा : लोहरदगा जिले में इस वर्ष भी परंपरागत श्रद्धा और उल्लास के साथ 101वां उर्स मनाया जाएगा। उर्स के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और पूरे क्षेत्र में धार्मिक वातावरण के साथ सामाजिक सौहार्द की झलक देखने को मिलेगी। मुस्लिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष बब्बन ने बताया कि उर्स के दौरान चादरपोशी, फातिहा, कुरआन ख्वानी और दुआ का विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों के शामिल होने की संभावना है।

सोसाइटी के सह-सचिव हैदर अली ने कहा कि उर्स को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा द्वारा सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दूर-दराज से आने वाले जायरीनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जा रही है। मुस्लिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने सभी अकीदतमंदों से उर्स में शामिल होकर अमन-शांति और भाईचारे का संदेश देने की अपील की है।

Related posts

कोटपा के तहत चलाया गया जांच अभियान,16 दुकानों से 2140 रूपये वसूला गया जुर्माना

admin

admin

आसनसोल मंडल में कांवड़ियों के लिए निर्बाध चिकित्सा सहायता

admin

Leave a Comment