झारखण्ड लोहरदगा

लोहरदगा : हिसरी पंचायत में जरूरतमंदों के बीच निःशुल्क कंबल वितरण

मीर उबैद उल्लाह


लोहरदगा (ख़बर आजतक) : लोहरदगा जिला अंतर्गत हिसरी ग्राम पंचायत में कड़ाके की ठंड को देखते हुए निर्धन, दिव्यांग, वृद्ध-वृद्धा, विधवा, भूमिहीन एवं भिक्षुक वर्ग के लोगों के बीच निःशुल्क कंबल का वितरण किया गया। इस जनकल्याणकारी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।


कार्यक्रम में पंचायत मुखिया रवि उरांव, ग्राम प्रधान संदीप उरांव, पंचायत सचिव अजय कुमार, वार्ड सदस्य विजय उरांव, मीर मतीउल, कीर्तिश उरांव तथा पेसा मोबिलाइज़र मीर वलीउल्लाह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पंचायत हमेशा समाज के कमजोर, असहाय एवं जरूरतमंद वर्गों के हित में कार्य करती रहेगी और आगे भी इस तरह के कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
कंबल वितरण कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ, जिससे जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत मिली।

Related posts

आरयू के जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा हुए सेवानिवृत्त, डॉ वंदना कुमारी बनाई गई नई विभागाध्यक्ष

admin

बोकारो इस्पात संयंत्र में 105 एसीटीटी /ओसीटीटी प्रशिक्षुओं ने दिया योगदान

admin

चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति का भूमि पूजन संपन्न, ” आरंभ ही अंत” थीम पर आधारित होगा पूजा पंडाल

admin

Leave a Comment