झारखण्ड धनबाद बोकारो राजनीति

वंशवाद पर नहीं सेवावाद पर विश्वास करते हैं : अनुपमा

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

धनबाद (ख़बर आजतक) : धनबाद लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने शुक्रवार को चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के बाटबिनोर, पर्वतपुर, बिरूबांध, भंडारीबांध, महाल ,अमलाबाद, बोदरो समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से समर्थन करने का अपील किया । इस दौरान उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया की अगर उन्हें सेवक के रूप में चुनकर सेवा करने का मौका दिया तो उनके उम्मीदें पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी । कहा अपने बेहतर भविष्य के लिए इंडिया गठबंधन को समर्थन करे ।

कहा कि भाजपा जुमलेबाज की पार्टी है । जनता को सब्जबाग दिखाकर सत्ता पर काबिज हुई । जनता कमरतोड मंहगाई से दबी है । बेरोजगारी चरमसीमा पर है।कांग्रेस के कार्यकाल में जब गैस सिलेंडर का दाम चार सौ हुआ था तब भाजपा गला फांड चिल्ला रही थी । भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है । उन्हें इन मुद्दों से कोई लेना देना नही । कहा विपक्ष जिसे वंशवाद पर बोलता है वह हम सेवावाद कहुंगी । किस किताब में लिखा है कि अगर पिता या पति जनता की सेवा करे तो उसके परिवार के दूसरे सदस्य सेवा नही कर सकता ? कहा पूर्व मंत्री स्व राजेन्द्र सिंह का अमलाबाद में कर्मभूमि रहा है ।यही उनका बचपन बीता है । उन्होंने धनबाद बोकारो के मजदूर, किसान ,दबे कुचले लोगों के लिए काम किया । उनके पदचिन्ह पर चलने का प्रयास करूगी । कहा कि जिनके उपर आरोप भी सिद्ध नही हुआ वैसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजना कहा तक न्यायोचित है । जनता जागरूक है । मतदान कर वैसे लोगों को सबक सिखाएगी केंद्र सरकार से लोग काफ़ी तरस्त है किसान विरोधी है मोदी किसानों के हित में आज तक एक भी उल्लेखनीय काम नहीं कर पाए है इनका काम हुआ तो किसान आंदोलन को कुचलने का अब मतदाता जाग चुकी है भाजपा को मुंहतोड़जवाब देने के लिए मौके पर देवाशिष मंडल, जलेश्वर दास, सृष्टिधर रजवार,रामपद दास, प्रताप शेखर, मानिक रजवार, महेन्द्र बाउरी, महेश्वर रजवार, गौतम सिंह, सीमंत घोषाल ,तपन दुबे समेत अन्य उपस्थित थे।

Related posts

Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 32 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस बढ़कर हुए 148, जानिए देश का हाल

admin

आदित्य विक्रम ने समर सॉइरी फैशन एक्सीबिशन का किया उद्घाटन

admin

राँची में निर्माणाधीन ड्रीम हाउस प्रोजेक्ट का एक हिस्सा गिरा, प्रभावित लाभुकों ने नगर निगम कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

admin

Leave a Comment