नितीश मिश्रा
रांची (ख़बर आजतक) : झारखंड की प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा को डायरेक्टर जनरल (डीजी) रैंक में प्रोन्नति मिली है। 1994 बैच की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा लंबे समय से राज्य पुलिस में महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ संभा रही हैं। उनकी पदोन्नति के साथ अब झारखंड पुलिस में डीजी रैंक के कुल चार अधिकारी हो गए हैं।
अनिल पालटा, प्रशांत सिंह और मनविंदर सिंह भाटिया भी डीजी रैंक में शामिल हैं, जिससे राज्य पुलिस नेतृत्व और अधिक सशक्त हुआ है। तदाशा मिश्रा की प्रोन्नति से कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।
