Uncategorized

वर्तमान की सरकार को राजनीतिक और सामाजिक विकास के लिए कार्य करना था, पर उस दिशा में बिलकुल नाकाम साबित हुई: सुदेश महतो

रिपोर्ट :- अरविंद अग्रवाल छत्तरपुर पलामू

छत्तरपुर (पलामू) आजसू पार्टी के द्वारा हाई स्कूल छत्तरपुर के मैदान में रविवार को चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो शामिल हुए,जिन्हे पार्टी के कार्यकताओं ने फूल माला से उनका स्वागत किया वहीं पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर और निर्मल महतो की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी वही महापुरुषों की कउवल और मदनपुर में प्रतिमा को स्थापित किया.

इस अवसर पर श्री महतो ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जन सभा में आए लोगों को अपने खेतो में मौजूद रहने का समय था पर वर्षा नहीं होने के कारण सभी अपनी भविष्य और राज्य की चिंता लिए जनसभा में आए हुए है जिन्हे हमारा साथ हर कदम पर मिलेगा.उन्होंने कहा की वर्तमान की सरकार को राजनीतिक और सामाजिक विकास के लिए कार्य करना था पर उस दिशा में बिलकुल नाकाम साबित हुई, जो दायित्व उन्हे पूरा करना था वहां उनसे चूक हुई है जिसका जवाब आने वाले समय में राज्य की जनता जरूर देगी.उन्होंने कहा की सामाजिक और राजनीतिक के प्रति जितना सजग आन जनता है उतना वर्तमान की सरकार नहीं है.राज्य की बीस से पच्चीस वर्षोबका सफर तय कर चुकी है और इस दौरान आठ से नौ मुख्यमंत्री को लोगों ने देख लिया पर राज्य का विकास जितना होना चाहिए था उतना नहीं हो पाया.इसलिए आने वाले समय में लोगों को सोच समझ कर राजनीतिक नेतृत्व करने के लिए अच्छे और कर्मठ व्यक्ति को चुन कर राज्य का बागडोर देने का समय आ गया है,जिससे राज्य और यहां की जनता का समुचित विकास हो सके.उन्होंने कहा की जिस राज्य में खनिज संपदा भरा पड़ा है उस राज्य के लोग अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए दूसरे राज्य में दिन रात खून पसीना बहा कर दो वक्त की रोटी के लिए भटक रहें है जबकि राज्य अलग का सपना देख रहे लोगों ने अपनी उज्ज्वल भविष्य दिख रही थी पर सरकार चलाने वाले लोग सिर्फ अपना विकास किया. उन्होने कहा की पलामू के लोगों की रोजी रोटी खेती पर निर्भर है पर राज्य में लंबे अरसे से अनुकूल वारिश नहीं होने के कारण लोगों को अपने राज्य छोड़ दूसरे राज्य जाना पड़ रहा है, इसलिए सिंचाई क्षेत्र का विकास ही हमारा आर्थिक सुदृढ़ कर सकता है.उन्होने कहा की राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री सिंचाई विभाग खुद के पास रखे हुए है पर पांच वर्ष के कार्यकाल में एक बार भी पलामू की खेतों की सिंचाई कैसे हो उनके जेहन में नहीं आया,ऐसी सरकार का होना न होना बराबर है,पांच वर्ष के कार्यकाल में सरकार होने का अहसास लोगों को नहीं कराया.गांव के बच्चो का भविष्य बनाने वाला और रोजाना स्कूल खोलने वाला पारा शिक्षकों को वर्तमान के मुख्यमंत्री ने वादा किया था की उनकी सरकार बनी तो उन्हे स्थाई करते हुए सामान्य कार्य के लिए सामान्य वेतन देगी पर आज वही मुख्यमंत्री रांची में पारा शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है.उन्होंने कहा की राज्य की सरकार राज्य के लोगों की वर्तमान और भविष्य खत्म करने में लगी हुई है.सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार सर चढ़ कर बोल रही है किसी भी कार्यालय में कोई भी काम करना हो बिना चढ़ावा दिए नहीं होता,चार बार सरकार ने जनता दरबार लगाया पर जो सरकार यह बोलती थी की न लोक सभा न विधान सभा सबसे बड़ा ग्राम सभा उसने अबूआ आवास योजना में ग्राम सभा और जनप्रतिनिधियों को दरकिनार कर जिसने चढ़ावा दिया उसका आवेदन स्वीकृत किया गया और जिसने नहीं दिया उसका आवेदन कूडादान में डाल दिया.इस अवसर पर नौडीहा बाजार की प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी अपने कई सहयोगियों साथ आजसू का दामन थामा जिन्हे पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने गुलदस्ता देकर अभिवादन किया.

इस अवसर पर देवशरण महतो,सेवा निवृत डीआईजी सह पार्टी के महा सचिव संजय रंजन सिंह,जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी,सुमन गुप्ता,नौडीहा जिप सदस्य सुदामा पासवान,जितेंद्र विश्वकर्मा,उमेश ठाकुर,बिनोद ठाकुर,अरविंद सिंह,इसराज अंसारी,विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Related posts

नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं : मेयर

Nitesh Verma

गोमिया : जीरों प्वाइंट के पास अनियंत्रित ऑटो पलटने से उसमें सवार महिलाएं घायल

Nitesh Verma

श्रावणी मेले के दौरान स्पेशल ट्रेन का परिचालन

Nitesh Verma

Leave a Comment