झारखण्ड राँची राजनीति

वर्तमान राज्य में करीब 30 लाख परिवार निबंधित परन्तु अब तक झारखंड में कृषि श्रोत सीमित: दीपिका पाण्डेय सिंह

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): प्रोजेक्ट भवन के अनेक्सी भवन के द्वितीय तल पर अवस्थित सभागार में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 80 त्रिमासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विशिष्ट अतिथि के रुप में भाग लेते हुए कृषि, पशुपालन, एवं सहकारिता विभाग की मंत्रि दीपिका पाण्डेय सिंह ने बैंकर्स से आह्वान किया वो कृषकों से सम्बंधित मामले में संबेदंशील बने।

वर्तमान में राज्य में करीब 30 लाख परिवार निबंधित है, लेकिन अभी तक कृषि श्रोत झारखंड में सीमित है।

वहीं मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने बैंकर्स से अनुरोध किया कि यथासंभव कृषकों में कृषि श्रोत किया जाए साथ ही कृषकों को लोन की सुविधा के संबंध में जानकारी हेतं आवश्यक उपाय किया जाए।

Related posts

एक्सआईएसएस के नए फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में नामांकन चालू, 5 अगस्त तक भरें फॉर्म

admin

“एक्टिविटी कम-एक्सपेरीएन्सिअल लर्निंग वीक” का उद्देश्य बच्चों को नए अनुभवों की तलाश करने एवम सीखने की समझ विकसित कराना है : प्राचार्य

admin

साहेबगंज से राँची तक फोरलेन एक्सप्रेस हाइवे निर्माण की माँग।

admin

Leave a Comment