झारखण्ड धनबाद

विजय जुलूस शांति पूर्ण ढंग से निकाले जाने को लेकर निरसा थाना में बैठक आयोजित

धनबाद (प्रतीक सिंह) : लोकसभा चुनाव 24 का परिणाम 4 मई को आने वाला है । विजयी प्रत्यासी विजय जुलूस निकालेंगे उसको लेकर निरसा थाना परिषर में पंचायत प्रतिनिधियों व शांति समिति सदस्यों के साथ निरसा थाना प्रभारी मनजीत कुमार की अध्यक्षता में रविवार को एक आवश्यक बैठक हुई ।

बैठक में विजय जुलूस को लेकर शांति ब्यवस्था बनाये रखने की बात कही गई । थाना प्रभारी ने कहा कि विजय जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाले ,विधिब्यवस्था खराब न हो , अनावश्यक किसी पर छीटाकशी न कि जाय जिससे माहौल खराब हो , ध्यान रखा जाना चाहिये ।

इसका ध्यान रखा जाना चाहिये । उन्होंने कहा कि अनावश्यक किसी पर छीटाकशी न कि जाय जिससे माहौल खराब हो ।

Related posts

नैक मूल्यांकन के दृष्टिकोण से पांकी के मजदूर किसान कॉलेज ने गुलाबचंद अग्रवाल कॉलेज छत्तरपुर से किया एमयू

admin

बोकारो : अब शिकायत होगी आसान, बीएसएल ने लॉन्च किया वेब ऐप

admin

“Odyssey of Daze” के लेखक मयंक कश्यप ने किया बुक साइनिंग, बेस्टसेलर किताब को पाठकों ने सराहा

admin

Leave a Comment