झारखण्ड धनबाद

विजय जुलूस शांति पूर्ण ढंग से निकाले जाने को लेकर निरसा थाना में बैठक आयोजित

धनबाद (प्रतीक सिंह) : लोकसभा चुनाव 24 का परिणाम 4 मई को आने वाला है । विजयी प्रत्यासी विजय जुलूस निकालेंगे उसको लेकर निरसा थाना परिषर में पंचायत प्रतिनिधियों व शांति समिति सदस्यों के साथ निरसा थाना प्रभारी मनजीत कुमार की अध्यक्षता में रविवार को एक आवश्यक बैठक हुई ।

बैठक में विजय जुलूस को लेकर शांति ब्यवस्था बनाये रखने की बात कही गई । थाना प्रभारी ने कहा कि विजय जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाले ,विधिब्यवस्था खराब न हो , अनावश्यक किसी पर छीटाकशी न कि जाय जिससे माहौल खराब हो , ध्यान रखा जाना चाहिये ।

इसका ध्यान रखा जाना चाहिये । उन्होंने कहा कि अनावश्यक किसी पर छीटाकशी न कि जाय जिससे माहौल खराब हो ।

Related posts

चिन्मय विद्यालय बोकारो की शिवांगी राज वर्मा क्लेट में सफल

admin

BSL के सिंटर प्लांट में हिंदी कार्यशाला का आयोजन

admin

शूटआउट में श्राची बंगाल टाइगर्स की जीत, महिला हीरो HIL फाइनल में बनाई जगह

admin

Leave a Comment