झारखण्ड राँची

वित्तीय बाजार में एक्सचेंज और ब्रोकर की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): वित्तीय बाजार में एक्सचेंज और ब्रोकर की भूमिका विषय पर सोमवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। झारखण्ड राय विश्वविद्यालय, राँची, योगदा सत्संग महाविद्यालय, अंतराष्ट्रीय नवोदय चैंबर ऑफ कॉमर्स और एम सी एक्स के द्वारा संयुक्त रुप से अयोजित सेमिनार को योगदा सत्संग महाविद्यालय के प्रो. हेमंत कौशिक ने संबोधित किया।

वहीं प्रो. हेमन्त आई एन सी ओ सी (INCOC) झारखंड के को हेड एवं सम्राज नायर एम सी एक्स (पूर्व) के को मेनेजर के पद पर हैं।

इस सेमिनार को संबोधित करते हुए इन्होनें इक्विटी और कमोडिटी मार्केट, एक्टिव और पैसिव इनकम, पोर्टफोलियो प्रबंधन पर अपना विचार साझा किया।

इस सेमिनार का उद्देश्य मैनेजमेंट के छात्रों को वित्तीय बाजार की कार्य संस्कृति और अवसरों से अवगत कराना था।

इस सेमिनार में झारखंड राय विश्विद्यालय के प्रबंधन विभाग की डीन डॉ. हरमीत कौर, विभाग समन्वयक प्रो. अनिर्बान विश्वास, प्रो. सी जी मोल, डॉ. अभिषेक प्रताप शामिल थे।

Related posts

रौनियार वैश्य प्रगतिशील मंच का “प्रतिभा सम्मान 2024” का आयोजन संपन्न

admin

वेदांता ईएसएल ने कुष्ठ रोग रोकथाम दिवस का किया सफल आयोजन

admin

बोकारो : NSC के 7 विद्यार्थियों का IBPS RRB PO और Clerk मे चयन

admin

Leave a Comment