बोकारो (ख़बर आजतक): वित्तीय वर्ष 2023-2024 के प्रथम तिमाही और जून माह में बीएसएल ने प्रोडक्शन, डिस्पैच तथा टेक्नो-इकोनॉमिक पैरामीटर्स में कई नए कीर्तिमान बनाकर अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. जून 2023 माह में पिछले साल की तुलना में कोक ओवन , ब्लास्ट फर्नेस , एसएमएस (न्यू ), एसएमएस -II एवं सीसीएस से कुल क्रूड इस्पात के उत्पादन और हॉट स्ट्रिप मिल तथा विक्रय इस्पात में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। हॉट स्ट्रिप मिल, 2023 के जून माह में 3,20,216 टन इस्पात की रोलिंग कर के अब तक का जून माह का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन और 2023-24 के प्रथम तिमाही में 9,90,190 टन का कुल रोलिंग कर के सर्वश्रेष्ठ उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया है. वित्तीय वर्ष 2023-2024 के प्रथम तिमाही में, पिछले साल की प्रथम तिमाही की तुलना में कोक ओवन , ब्लास्ट फर्नेस , एसएमएस (न्यू), एस.एम.एस.-II एवं सी.सी.एस. से कुल क्रूड इस्पात के उत्पादन और हॉट स्ट्रिप मिल, एच. आर. सी. एफ. , शीत बेलन शाला –I&II तथा विक्रय इस्पात में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है।