पलामू

विद्या विहार वाटिका विद्यालय छत्तरपुर,लठेया का 24 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न

रिपोर्ट:-अरविंद अग्रवाल

पलामू (खबर आजतक) : छत्तरपुर मुख्यालय अंतर्गत लठेया में स्तिथ विद्या विहार वाटिका विद्यालय परिसर में विगत 22 वर्षों की तरह इस वर्ष भी अपना “23वां वार्षिकोत्सव” कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया,
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छतरपुर डीएसपी अजय कुमार, विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया हरि प्रसाद शाह, सुदामा पासवान, प्रमोद कुमार यादव आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के महानिदेशक डॉक्टर रामरेश यादव एवं विद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षकों ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।

🙂

बताते चलें कि मुख्यालय में सभी विद्यालयों के वार्षिकोत्सव मनते रहते हैं। परंतु, यह कार्यक्रम सदैव सबसे अलग रहता है। वाटिका के विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत, नाटक, नृत्य, भाषण आदि प्रस्तुत किए गए। वाटिका के वार्षिकोत्सव-मंच की एक विशेषता है कि इस मंच से कोई भी ऐसा गीत नहीं प्रस्तुत किया जाता जो दुनियां के किसी भी मंच से पहले गाया गया हो। ‌

वहीं रिया गुप्ता के द्वारा वंदना प्रस्तुत की गई एवं ज्योति कुमारी ने स्वागत गान के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया। दारू सबके रोवाई गीत पर गौतम और सत्यम ने सबको झूमा दिया। ‘मेरे उद्गार वैभव हैं’ गीत को चांदनी और रिया ने सम्मिलित रूप से गाया। रिया गुप्ता एवं खुशी कुमारी के नृत्य को दर्शकों ने काफी सराहा।

इस अवसर पर माता-पिता की सेवा करने वाले राम केश्वर राम, कमलेश विश्वकर्मा एवं पप्पू सिंह को पुरस्कृत किया गया वहीं आदर्श शिक्षिका के रूप में सुप्रिया सिंह ₹5000 का चेक प्रदान कर एवं आदर्श अभिभावक के रूप में विकट परिस्थितियों से जुझते हुए अपने बेटे जय प्रकाश शर्मा को दरोगा बनाने वाले कामेश्वर शर्मा तथा अपने रिश्तेदार के बच्चों को भी अपने खर्चे पर विद्या विहार वाटिका में पढ़ाने वाली शारदा कुमारी को पुरस्कृत किया गया। वाटिका के प्राचार्य बसंत कुमार को शारीरिक श्रम के लिए पुरस्कार स्वरूप ₹5000 का चेक प्रदान किया गया। मैट्रिक परीक्षा टॉपर्स 2020 कुमार, 2021 अद्वैत आनंद, 2022 रिशु कुमार को 7200-7200 रुपए के चेक प्रदान किए गए ।वाटिका के महानिदेशक डॉ. रामरेश यादव द्वारा रचित पुस्तक ‘उद्गार वैभव’ का विमोचन भी किया गया। विदित हो कि दो हजार अट्ठारह में इनकी पहली पुस्तक ‘अमृतधारा’ प्रकाशित हुई थी। इस वार्षिकोत्सव मंच के लिए अधिकतर गीत इसी पुस्तक से लिए गए थे। डॉ. रामरेश यादव ने कहा कि विद्या विहार वाटिका ने 23 वर्षों में क्षेत्र को खुशीहाली दी है, हरियाली दी है। आज यहां से शिक्षा प्राप्त कर विद्यार्थी एमबीबीएस डॉक्टर, आईआईटी इंजीनियर, एनआईटी इंजीनियर, बीएएमएस डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट, डीएसपी, पुलिस सब इंस्पेक्टर, प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय के प्रसिद्ध शिक्षक, इंटर कॉलेज के प्रोफेसर, फार्मासिस्ट, बीएससी नर्सिंग के रूप में कार्य कर रहे हैं। दूसरी ओर सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईआरबी, जिला पुलिस के रूप में कई विद्यार्थी देश की अनमोल सेवा कर रहे हैं। इस विद्यालय के द्वारा क्षेत्र को संस्कार दिया गया है, चरित्र दिया गया है। विराट व्यक्तित्व का निर्माण किया जा रहा है। समय आ रहा है, विद्या विहार वाटिका का वार्षिकोत्सव संपूर्ण क्षेत्र के लिए एक उत्सव बनेगा और हर घर से लोग इस उत्सव को मनाने के लिए एकत्रित होंगे।

मुख्य अतिथि डीएसपी छतरपुर अजय कुमार ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये इसमें छात्र एवं छात्राओं द्वारा भी अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी अजय कुमार द्वारा प्रशंसा करते हुए कहा विद्यालय में आयोजित इस तरह के कार्यक्रम छात्र व छात्राओं को अपनी प्रतिभा सामने लाने का अवसर देती है।उन्होंने बताया कि समाज के विभिन्न पहलुओं का ध्यान रखना बहुत बड़ा कार्य है। एक चिकित्सक कवि भी हो, समाज सुधारक भी हो, शिक्षक भी हो, यह बहुत दुर्लभ है। डॉ रामरेश यादव ने समाज के विभिन्न लोगों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए पुरस्कृत कर तथा लोगों को शिक्षित बनाकर प्रशासन के काम को आसान बनाने का काम किया है। प्रत्यक्ष रूप से इन्होंने प्रशासन का ही काम किया है। जहां लोग शिक्षित होते हैं वहां कानून का पालन आसान हो जाता है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में भारत जिन विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है, ऐसी परिस्थितियों पहले कभी नहीं आई थीं। हम सबको इस पर गहराई से विचार करने की जरूरत है।

विद्या विहार वाटिका की शिक्षा व्यवस्था से हम आशान्वित हैं। मैं शिक्षक के रूप में कार्य करते हुए सदैव ह्रदय में कसक लिए रहा कि काश कोई विद्यालय ऐसा होता जहां चरित्र एवं व्यक्तित्व का विकास होता।

विद्या विहार वाटिका आज इस कार्य के लिए पूर्णत: प्रयासरत है और सफलता भी मिल रही है।
शिक्षक सुधीर कुमार, दीपक कुमार एवं शिक्षिका सुप्रिया सिंह के अतिरिक्त डॉ अरुण कुमार सिंह, लालदेव प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार यादव आदि ने अपने विचार रखे।

इस अवसर पर प्राचार्य बसंत कुमार, शिक्षक सुधीर कुमार, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार, मालिकचंद कुमार, अविनाश कुमार, विवेक कुमार सिंह, महेंद्र कुमार यादव, ईश्वरी पासवान, अजीत कुमार शिक्षिका सुप्रिया सिंह, सोनम कुमारी, वर्षा रानी के अलावे पूर्व मुखिया हरी साह, सुदामा पासवान, प्रमोद कुमार यादव, लखन प्रसाद गुप्ता, मल्लू यादव, लक्ष्मण यादव, कपिल देव प्रसाद, शिवनारायण सोनी, अशोक प्रसाद, परमेश्वर साह, सुमंत विश्वकर्मा, सत्यवंत विश्वकर्मा, रामदेव विश्वकर्मा, शिवनंदन यादव, गिरिजा प्रसाद सिंह के साथ-साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। अंत में विद्यालय के प्राचार्य बसंत कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एव अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

Related posts

छत्तरपुर विधानसभा की करीब साढ़े तीन लाख जनता के लिए भी अग्निपरीक्षा है : ममता भुइयां

admin

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी सभा को संबोधित किया,मोदी सरकार पर निशाना साधा

admin

पलामू में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खूब गरजे,
भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी के पक्ष में मांगें वोट

admin

Leave a Comment