झारखण्ड बोकारो

विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ ने की बैठक

जैनामोड़ (ख़बर आजतक) : झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ बोकारो जिला कमिटी की ओर से चुनावी मुद्दों पर महत्वपूर्ण बैठक प्रजापति धर्मशाला जैनामोड़ में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष श्री शेखर प्रजापति ने बारीकी से अपनी बात को रखा , उन्होंने कहा की समाज को जोड़ने और संगठन को मजबूती प्रदान करने में जोर दिया जाएगा और राजनीति में अपनी हिस्सेदारी सह हक अधिकार को लेकर बोकारो जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में जाकर समाज के लोगों को जगाने का काम करेंगे । जिला के जिला महामंत्री जीवन जगन्नाथ ने कहा बीजेपी सरकार इस बार 81 विधानसभा सीटों में इस बार कही भी जगह कुम्हारों को नहीं दिया,इसलिए जिस विधानसभा में हमारी संख्या ज्यादा हैं, वहां खुलकर विरोध करें,ताकि सबक मिले बीजेपी को चोट का जवाब वोट से देंगे.बोकारो जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष सुचांद प्रजापति ने कहा कि हम सबों को भूमिहार की तरह सोच रखकर बीजेपी को हराने का काम करें ,खासतौर पर बाबूलाल मरांडी जी जिस विधानसभा में यानी धनवार विधानसभा से उनको हराने के लिए अपनी बात रखें,ताकि ऐसे नेताओं को सबक मिले ।

बाकी सभी ने समाज के साथ मिलकर एवं जिला ,प्रदेश के दिशा निर्देशों का अनुपालन करेंगे समाज 2 गुटों में बंटा हुआ हैं,इसके लिए भी जिला की तरफ से पहल की जाएगी ।
इस मौक़े पर ,कसमार,जरीडीह,बोकारो महानगर,पेटरवार, कसमार,बेरमो प्रखंड अध्यक्षों एवं सचिवों ने भी अपनी बात समाज हित एवं राजनीति में अपनी पहचान अस्मिता को बचाने हेतु समाज के सहयोग से मिलकर एक साथ काम करेंगे ।
धन्यवाद ज्ञापन सुजीत कुमार प्रजापति ने किया एवं मंच संचालन जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष रामलाल महतो ने किया.

Related posts

उत्कृष्ट चिकित्सक सम्मान से सम्मानित किए गए डॉ अजीत

admin

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 11 सूत्री मांग पत्र एगारकुंड प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौपा

admin

कसमार : ग्रामीण युवाओं भी खेल में बना सकता है करियर : बिनोद कुमार महतो

admin

Leave a Comment