अपराध झारखण्ड धनबाद

विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वाहन जांच के दौरान कैश समेत मादक पदार्थ ( बियर) को किया गया जब्त

सरबजीत सिंह, धनबाद

मैथन(खबर आजतक):- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धनबाद की सीमा पर बने विभिन्न चेक पोस्ट पर जांच के दौरान कैश समेत मादक पदार्थ ( बियर) को जब्त किया गया है।पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे मैथन चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान अन्तरर्राज्यीय मैथन चेकपोस्ट से तीन अलग-अलग वाहनों से क्रमशः 225940 रुपया, 50000 रुपया एवं 20 बॉटल बियर बरामद कर जप्त किया गया है। मैथन डैम स्थित अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट से एक वाहन से 2 लाख 91 हजार 500 रुपया बरामद किया गया है । मैथन स्थित दोनों अन्तर्राज्यीय चेकपोस्ट मिलाकर कुल 567440 रूपया बरामद किया गया है ।इसके अतिरिक्त बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से वाहन जांच के दौरान FST की टीम ने एक बाइक से दो लाख रुपये को जब्त किया। इसके अलावे बैंक मोड थाना क्षेत्र में जांच के दौरान FST की टीम ने 8 लाख 76 हजार रुपये को जब्त किया है। सभी बरामद रकम को जब्त कर ट्रेजरी में जमा कराया गया है।

Related posts

रातू रोड में यात्री शेड का किया गया शिलान्यास, लोगो ने सांसद,विधायक और रमेश सिंह के प्रति जताया आभार

admin

आर्ट ऑफ़ लिविंग बोकारो चैप्टर द्वारा मानव सेवा आश्रम में भोजन कराया गया

admin

बोकारो स्टेशन अग्निकांड: पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने लिया स्थिति का जायजा, पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन

admin

Leave a Comment