झारखण्ड बोकारो

विधायक उमाकांत रजक ने देवग्राम पंचायत सचिवालय भवन का किया उद्घाटन, विकास को बताया प्राथमिकता

पप्पू वर्मा, कसमार

बोकारो : चंदनकियारी प्रखंड के देवग्राम पंचायत में डीएमएफटी मद से स्वीकृत नव-निर्मित पंचायत सचिवालय भवन का उद्घाटन चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक द्वारा विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में विधायक ने राज्य सरकार की विकास नीति की सराहना करते हुए कहा कि यह भवन पंचायतवासियों के लिए सुविधाजनक और सुलभ प्रशासन का केंद्र बनेगा।

विधायक उमाकांत रजक ने अपने संबोधन में कहा, “राज्य सरकार का सोच जनकल्याणकारी है। मुख्यमंत्री हमेशा विकास की दिशा में काम करते रहे हैं और उन्हें विकास पुरुष के रूप में जाना जाता है।” उन्होंने कहा कि यह भवन केवल एक इमारत नहीं, बल्कि जनसेवा का केंद्र बनेगा।

प्रशासनिक जवाबदेही की बात:
रजक ने स्पष्ट किया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि भवन में सभी संबंधित कर्मियों की नियमित उपस्थिति हो और पंचायतवासियों के कार्यों का निपटारा समय पर किया जाए।

Related posts

BSL News: प्लांट की उत्पादन क्षमता में बढ़ोत्तरी के लिए सिंटर प्लांट में बॉलिंग ड्रम 4 को किया गया रीप्लेस….

admin

सरना समिति द्वारा बाहा बोंगा (सरहुल महोत्सव ) धुमधाम से मनाया गया

admin

पीएम मोदी का जमशेदपुर दौरा, मौसम खराब होने की वजह से हो रही देरी, रोड शो रद्द

admin

Leave a Comment