मीर उबैद उल्लाह
लोहरदगा (ख़बर आजतक) : मंगलवार को पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव लोहरदगा स्थित विधायक कार्यालय बरवाटोली पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों द्वारा बिजली, सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राशन कार्ड से संबंधित कई आवेदन दिए गए।
विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव ने प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से बातचीत की और समस्याओं के शीघ्र समाधान का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से जनता की सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। गठबंधन सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ-साथ सामाजिक जरूरतों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक निधि से भी विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर हैं, जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, युवा प्रदेश महासचिव विशाल डुंगडुंग, जिप सदस्य सुखदेव उरांव, सदरुल अंसारी, हाजी सिकंदर अंसारी, तनवीर गौहर, बुधदेव उरांव, इकरामूल अंसारी, असलम अंसारी, दानिस अली, आशिफ इमाम, संजय नायक, अरशद अयूब, इंतखाब आलम, सेराजुल अंसारी, जाहिद अंसारी, सुशील उरांव, हसबुल खान, कमरुल इस्लाम, जमील अंसारी, मोहम्मद इकबाल, रियाज अंसारी, बबलू मुंडा, अमजद अंसारी, काले उरांव, निश्चय वर्मा, मनीष कुजूर, जुनैद अंसारी, सुमित्रा उरांव, विरेंदर उरांव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
