झारखण्ड पेटरवार बोकारो

विधायक डॉ लंबोदर महतो ने बच्चों के बीच किया साइकिल का वितरण

विधायक ने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए किया प्रेरित

पेटरवार (पंकज सिन्हा/ख़बर आजतक) : पेटरवार झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रंगामाटी परिसर में गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के 25 छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया।

इस अवसर पर विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा की साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी। बच्चे मन लगाकर पढ़ें, विधायक ने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। वहीं छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य माला कुमारी, मुखिया मुनकी देवी, पंचायत समिति सदस्य मनीषा कुमारी, पूर्व मुखिया नारायण गंजु, समाजसेवी महेंद्र ठाकुर, संजय कुमार, विकास रजवार एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Related posts

छत्तरपुर के कन्या मध्य विद्यालय से अज्ञात चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक सामान उड़ा लिए

admin

“गतिविधि आधारित शिक्षण से बच्चों में रचनात्मकता का विकास होता हैं ” : प्राचार्य बृज मोहन लाल दास

admin

झारखंड में विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग की नियमावली को मिली मंजूरी: जेएलकेएम ने जताया आभार

admin

Leave a Comment