झारखण्ड पेटरवार बोकारो

विधायक डॉ लंबोदर महतो ने बच्चों के बीच किया साइकिल का वितरण

विधायक ने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए किया प्रेरित

पेटरवार (पंकज सिन्हा/ख़बर आजतक) : पेटरवार झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रंगामाटी परिसर में गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के 25 छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया।

इस अवसर पर विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा की साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी। बच्चे मन लगाकर पढ़ें, विधायक ने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। वहीं छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य माला कुमारी, मुखिया मुनकी देवी, पंचायत समिति सदस्य मनीषा कुमारी, पूर्व मुखिया नारायण गंजु, समाजसेवी महेंद्र ठाकुर, संजय कुमार, विकास रजवार एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Related posts

डीपीएस बोकारो में 11वीं के विद्यार्थियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित, किए गए प्रेरित

admin

संजय सेठ ने दिल्ली स्थित आवास पर ब्रह्मकुमारी बहनों से बंधवाया रक्षासूत्र, दी शुभकामनाएँ।

admin

वरिष्ठ पत्रकार संजीत कुमार दीपक पर जानलेवा हमला, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग तेज

admin

Leave a Comment