गोमिया झारखण्ड बोकारो

विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने होसिर में किया निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया प्रखंड के होसिर पूर्वी पंचायत भवन प्रांगण में शनिवार को गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 60 महिलाओं के बीच निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया। इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को धुएं से निजात दिलाना है, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना भी है। कहा कि गैस कनेक्शन मिलने से अब महिलाओं को खाना बनाने में समय भी कम लगेगा है और खाना बनाने में ज्यादा परेशानी भी नहीं उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग दिन भर की मेहनत मजदूरी के बाद रात को चूल्हे में अपने जीवन को झोंकते हैं,और उनके इस दर्द को प्रधानमंत्री ने महसूस किया है,इसलिए उज्ज्वला योजना के माध्यम से भारत के लगभग सभी बीपीएल परिवारों को इस अभियान से जोड़ा गया है। विधायक ने उपस्थित महिलाओं को इसके उपयोग करने के तरीके के बारे में बताते हुए कहा कि गैस सिलिंडर हमेशा सीधा खड़ा रखें। गैस चूल्हा, गैस सिलिंडर से कम से कम 6 इंच ऊंचाई पर किसी समतल स्थान पर रखें। रात को सोते समय या बाहर जाते समय रेगुलेटर को अवश्य बंद कर दें। वहीं निशुल्क गैस कनेक्शन मिलने से किरण देवी, मंजरी देवी, सुमन कुमारी, अर्चना देवी,आशा देवी,भानु देवी, सविता देवी आदि महिलाएं काफी खुश नजर आ रही थीं।गैस कनेक्शन का वितरण संतोष इण्डेन ग्रामीण वितरक एजेंसी के द्वारा किया गया है। मौके पर स्थानीय मुखिया सावित्री देवी,पंसस गीता देवी, पूर्व मुखिया घनश्याम राम,मोहन नायक, सुधीर ठाकुर, चितरंजन सिंह, तुमन तिवारी, सोहित प्रसाद,रंजीत साव,पप्पू वर्मा,विक्रम साव,आदित्य साव,कुंदन प्रसाद आदि मौजूद थे।

Related posts

टुंडी में आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित, जिप सदस्य मो. इसराफिल ने थामा पार्टी का दामन

admin

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने साझा कीं रक्षा बंधन की खुशियां

admin

बोकारो : चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को विभिन्न विषयों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा

admin

Leave a Comment