रिपोर्ट : पंकज सिन्हा
पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार झारखंड आदिवासी कुड़मी संघ के केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो के नेतृत्व में संघ के सदस्यों ने रविवार को गोमीया विधायक के पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में विधायक लंबोदर महतो से मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो ने विधायक को बधाई देते हुए कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आपने जो कुड़ामालि भाषा का मुद्दा उठाकर एक बेहतर कार्य किया है। विधायक ने संघ के लोगों से कहा कि सरकार भी इस मुद्दे पर गंभीर है और बहुत ही जल्द इसका सकारात्मक परिणाम सामने आयेगा।