रंजन वर्मा कसमार
कसमार (ख़बर आजतक) : बुधवार को गोमिया विधानसभा के विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने दो सड़कों का आधारशिला रखें दुर्गापुर पंचायत के ढूंढाडीह से बरवाडीह तक वही हीसीम पंचायत के तीरियांनाला सड़क का शिलान्यास किया गया, यहाँ की दोनों सड़क काफी जर्जर हो चुका था विधायक को इसकी सूचना ग्रामीण को द्वारा देने के बाद दोनों सड़क की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा करवाई गई
समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि कम समय में अधिक विकास गोमिया विधानसभा में देखने को मिल रहा है यह देन आप लोगों का आशीर्वाद का देन है डॉ लंबोदर महतो ने कहा जिस उम्मीद से आप लोगों ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र को विकसित के पायदान में लाने का जिम्मेदारी हमे दिया जो विकास क्षेत्र में कर रहा हूं आपके आशीर्वाद और प्यार के बदौलत से कर रहा हूं डॉ महतो ने कहा कि मैं आपके घर का बेटा हु इसलिए आप लोग जिस तरह आशीर्वाद दिया है इसी तरह आशीर्वाद देते रहे ताकि अधूरा काम को पूरी कर सकें मौके पर सांसद प्रतिनिधि बेणेश्वर महतो तपेश महतो महेश शर्मा के साथ साथ ग्रामीण मौजूद थे