खेल झारखण्ड बोकारो शिक्षा

विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में डीएवी-6 के 164 विद्यार्थी हुए सम्मानित

बोकारो (ख़बर आजतक) : सोमवार को डी ए वी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6बोकारो के प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका महोदया ने विभिन्न प्रकार के खेलकूद जैसे बॉक्सिंग, कराटे, जूडो, ताइक्वांडो, फुटबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, लम्बी कूद, ऊंची छलांग, विभिन्न दौड़ तथा क्रिकेट आदि प्रतियोगिताओं के 164 विजेताओं को सम्मानित किया गया । डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2024 द्वारा आयोजित खेल कूद में डीएवी-6 के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया ।

विद्यार्थियों ने काफी उत्साह के साथ खेलकूद में प्रतिभागी बनकर नेशनल स्तर पर भी खेलने का सुअवसर प्राप्त किया । नेशनल स्तर पर चयनित होने वाले खिलाडियों में आयुष कुमार शाह, प्रिंस, निशांत, मनीष, यशराज, बॉक्सिंग अंडर -17 बालक वर्ग में, कराटे में अंडर- 14 बालिका वर्ग में कुमारी आकांक्षा, जूडो अंडर -14 बालिका वर्ग में निकिता कुमारी तथा ताइक्वांडो अंडर- 14 बालिका वर्ग में पृशा साह को नेशनल खेल में भाग लेने का मौका प्राप्त हुआ । इस सम्मान समारोह में कलस्टर स्तर पर भी चयनित होने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण मौजूद थे । खेल शिक्षक प्रशांत कुमार के दिशा निर्देश में विद्यार्थियों ने उपलब्धियां प्राप्त की । विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुराधा सिंह ने कहा कि यह गौरव की बात है कि डीएवी सेक्टर-6 के 203 विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलकूदों में भाग लिया जिन में 164 बच्चों को मेडल से सम्मानित किया गया । यहां के प्रतिभावान विद्यार्थी खेलकूद के दम पर अगले वर्ष की खेल प्रतियोगिता में अधिक से अधिक मेडल प्राप्त करने का प्रयास करेंगे । इस उपलब्धियों के लिए सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी । उन्होने भविष्य में खेल संबंधी सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने की बातें कहीं । डी ए वी सेक्टर 6 क्षेत्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बन चुका है ।

Related posts

विशाल कुमार मेहता ने जेईई एडवांस में 4316 रैंक प्राप्त कर पेटरवार का नाम किया रौशन

admin

रोटरी बोकारो ने रेलयात्रियों के बीच किया 1200 बोतल शुद्ध मिनरल वॉटर का वितरण

admin

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 11 सूत्री मांग पत्र एगारकुंड प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौपा

admin

Leave a Comment