झारखण्ड बोकारो

विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों में व्यवहारिक अनुभव और आत्म चिंतन का विकास होता है : प्रधानाचार्या

बोकारो (ख़बर आजतक) : सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो में बाल-वाटिका /I/II/III कक्षा प्रथम व द्वितीय के छात्र- छात्राओं के लिए शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने हेतु सृजनात्मक एवं अनुभवात्मक शिक्षण पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें थिएटर शो द्वारा बच्चों को रामायण मूवी दिखाई गई, साथ ही थियेटर से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी गई ।

बच्चों ने रंग बिरंगी-परिधान में आज विद्यालय के थिएटर के रूप में फिल्म का आनंद लिया । इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के खाने पीने की वस्तुओं के लिए स्टॉल लगाई गई ,जिसमे विभिन्न प्रकार के स्नैक्स एवं मिठाई रखे गए। बच्चों ने नकली नोटों के माध्यम से विभिन्न स्नैक्स की खरीदारी की । उन्होंने काफ़ी उत्साह से भाग लिया और अपने अनुभव को एक दूसरे से साझा किया। प्रधानाचार्या अनुराधा सिंह ने इस कार्यक्रम की सफ़लता के लिए सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया तथा विद्यालय के शिक्षको की प्रशंसा की ।

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने से बच्चों में व्यवहारिक अनुभव और आत्म चिंतन का विकास होता है साथ ही वे सीखे गए ज्ञान को बेहतर तरीके से दुनिया से जोड़ने का प्रयास कर सकेंगे। बच्चों को सोचने के लिए प्रेरित करने का भी एक शानदार तरीका है इसमें ज्ञान के साथ मनोरंजन भी होता है और बच्चे गतिविधि के द्वारा खेल-खेल में ही बहुत कुछ सीख जाते हैं इस अवसर पर मूवी में दिखाई गई जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन से मिली सीख को भी अपनाने की बात कहीं। राम एक आज्ञाकारी बेटा के रुप में, प्रेम करने वाले भाई के रूप में, कुशल राजा के रुप में, साथ ही बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में , हमे उनके आदर्श पर चलना चाहिए। मौके पर बच्चों को थिएटर से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। इस पूरी गतिविधि में बच्चों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय के शिक्षक भावना घले, आराधना, सोनिया, रूबी यादव, कुमार समरेश, झूमा चक्रवर्ती, स्वरूप कुमार नाथ, श्याम भूषण श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में सहयोग किया ।

Related posts

डीपीएस बोकारो में दो-दिवसीय योगासन तकनीकी प्रशिक्षण संपन्न

admin

अन्तर सदन फुटबॉल प्रतियोगिता में पृथ्वी अग्नि एवं जल सदन बना विजेता।

admin

युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के छठी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए नन्द किशोर सिंह चंदेल

admin

Leave a Comment