राँची : विवेकानंद विद्या मंदिर कैंपस में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई, जिसके बाद स्कूल क्वायर ने स्वामीजी के जीवन पर आधारित गीत प्रस्तुत किया। सभी छात्रों एवं शिक्षकों ने स्वदेश मंत्र का सामूहिक पाठ किया। कक्षा 11 के छात्र राज कुमार ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण का प्रभावशाली अभिनय प्रस्तुत किया।
इंचार्ज प्रिंसिपल अमिताभ लाहा ने स्वामीजी के आदर्शों को अपनाने और आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य प्राप्त करने पर बल दिया। मेंटर अभय कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वामीजी के मूल्यों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा जुलूस निकालकर स्वामीजी की पुस्तकें व कैलेंडर वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
