झारखण्ड राँची

विवेकानन्द विद्या मंदिर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

नितीश मिश्रा, राँची

रांची (ख़बर आजतक) : विवेकानन्द विद्या मंदिर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमामय ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त न्यायाधीश, झारखण्ड उच्च न्यायालय एवं विद्यालय के प्रशासक एन.एन. तिवारी, अभय कुमार मिश्रा, एस.पी. सिंह (कॉर्डिनेटर), अमिताभ लाहा (प्रभारी प्राचार्य) तथा एकता मिश्रा (हेड मिस्ट्रेस) उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत विद्यालयी प्रार्थना से हुई। तत्पश्चात माननीय एन.एन. तिवारी ने ध्वजारोहण किया और विद्यालय बैंड टीम की राष्ट्रगान धुन पर तिरंगे को सलामी दी। कक्षा दसवीं के छात्र आर्यन के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानन्द द्वारा रचित स्वदेश मंत्र का सामूहिक उच्चारण किया।

इस अवसर पर बिरसा मुंडा हाउस की टीम ने इंटरहाउस देशभक्ति गीत प्रतियोगिता की विजेता प्रस्तुति दी। सहोदया कॉम्प्लेक्स, रांची द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के विजेता छात्रों ने भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इसके अलावा छात्रों ने राष्ट्रभक्ति नृत्य और विचार-विमर्श के माध्यम से स्वतंत्रता का संदेश दिया।

प्रभारी प्राचार्य अमिताभ लाहा ने कहा कि आजादी असंख्य वीरों के बलिदान का परिणाम है, जिसे अक्षुण बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। अभय कुमार मिश्रा ने स्वामी विवेकानन्द के स्वदेश मंत्र का महत्व बताते हुए देशहित में समर्पित रहने की प्रेरणा दी।

मुख्य अतिथि एन.एन. तिवारी ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि असमानता एवं भेदभाव मिटाकर हमें अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने देश की मजबूत सैन्य शक्ति पर गर्व व्यक्त करते हुए सैनिकों को नमन किया और ‘जय हिंद’ के उद्घोष के साथ अपनी बात समाप्त की।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत और मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। अंत में विद्यालय परिवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी गईं।

Related posts

सीसीएल में Just Transition in Indian Coal Sector ‐ Way Forward पर पैनल चर्चा का आयोजन

admin

सरला बिरला ने मनाया स्थापना दिवस, टॉपर्स को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

admin

काँग्रेस का असली चेहरा जुबान पर आ जाता है: अनन्त ओझा

admin

Leave a Comment