झारखण्ड पेटरवार बोकारो शिक्षा

विशाल कुमार मेहता ने जेईई एडवांस में 4316 रैंक प्राप्त कर पेटरवार का नाम किया रौशन

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार लीला जानकी पब्लिक स्कूल के पूर्व वर्ती छात्र सह प्रखंड के सदमा कला पंचायत के टकाहा गांव निवासी विकास चंद्र मेहता के पुत्र विशाल कुमार मेहता ने जेईई एडवांस में 4316 रैंक प्राप्त कर पेटरवार का नाम रौशन किया। बता दे कि विशाल कुमार मेहता ने पेटरवार के रघुनाथ पुरम स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल से कक्षा नर्सरी से दशवी कक्षा तक पढ़ाई की‌ थी और स्कूल में बेहतर प्रदर्शन किया था।


उसके इस उपलब्धि पर लीला जानकी पब्लिक स्कूल के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा, प्राचार्य अमर प्रसाद, सुधीर कुमार सिन्हा, रवि शंकर जायसवाल, स्वरूप सहाय, पंकज कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार नायक, अजीत कुमार लोहानी, नरेश कुमार महतो,रितेश कुमार सिन्हा, चंदन सिन्हा सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।

Related posts

बोकारो GGSESTC के छात्रों का हुआ कैम्पस सलेक्शन, चयनित छात्रों को कॉलेज के निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरूहार ने दी शुभकामनाएं

admin

स्थाईकरण एवं वेतनमान की माँग को लेकर इरफान अंसारी के आवास समक्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे मनरेगाकर्मी

admin

तकनीकी शिक्षा में नैतिक मूल्यों का अनुपालन आवश्यक: प्रो. गुरुसामी

admin

Leave a Comment