धनबाद निरसा

विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी ने सुनी आमजनों की शिकायत और समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद:- विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया। जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, जाति प्रमाण पत्र, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, बकाए वेतन, जमीन बंदोबस्ती की मांग, राशन कार्ड से संबंधित आवेदन आए। इस दौरान बलियापुर से आए एक शिकायतकर्ता ने सरकारी जमीन को जबरन हड़पने के संबंध में एक शिकायत विशेष कार्य पदाधिकारी से की। शिकायतकर्ता ने बताया की जाली दस्तावेज के आधार पर कुछ दबंग सरकारी जमीन को समतल करके बेचने के फिराक में है जिसका विरोध करने पर झूठा मुकदमा में फंसा देने और जान से मार देने की धमकी दबंग द्वारा दी जा रही है उन्होंने बताया की उक्त दबंग व्यक्ति द्वारा सरकारी मांझी गढ़िया नाम का छोटा तालाब का भी जाली दस्तावेज के आधार पर ही जबरन कब्जा किया हुआ है। वहीं गोविंदपुर से आए सीआरपीएफ जवान ने अपने किरायेदार पर मकान खाली न करने, गाली गलौज करने एवं धमकी देने के संबंध में एक आवेदन दिया। उन्होंने बताया की 14 दिसंबर 2021 को अपना मकान 11 माह का इकरारनामा पर किराए पर दिया, जो 15 अक्टूबर 2022 को समाप्त हो गया। जब उन्होंने मकान खाली करने को कहा तो किराएदार ने मकान खाली करने से इनकार करते हुए गाली गलौज की। साथ ही जान से मारने और झूठा केस में फंसा कर नौकरी से हटा देने की धमकी भी दी।
इस दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी ने आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए अधाकिरियों को निर्देश दिया गया है।

Related posts

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 24 आवेदकों को मिली स्वीकृति

admin

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रणधीर वर्मा चौक से गोल बिल्डिंग तक अवैध कट को बंद करने व डिवाइडर की हाइट बढ़ाने का निर्णय

admin

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अंडाल जंक्शन का होगा बड़ा कायाकल्प

admin

Leave a Comment