झारखण्ड बोकारो

विश्वकर्मा समाज का 47वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न

संगठनात्मक मजबूती और समाज विकास पर हुआ मंथन, भावी योजनाओं पर चर्चा

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो के सेक्टर 4 स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में आज समाज का 47वां वार्षिक अधिवेशन पूरे हर्षोल्लास और एकजुटता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष माननीय श्री विकास राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और अधिवेशन का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में वार्षिक लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही मंदिर परिसर में स्थित सामुदायिक भवन के सौंदर्यीकरण और इसके बेहतर उपयोग पर चर्चा हुई। परिसर में संचालित योग केंद्र के संचालन हेतु ‘आयुष वेल बिइंग सेंटर’ को जिम्मेदारी देने पर भी सहमति बनी।

संगठन की मजबूती हेतु एक अहम निर्णय लेते हुए यह तय किया गया कि अब पदाधिकारियों का चुनाव हर तीन वर्ष में एक बार किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता और निरंतरता बनी रहे।

समाजपति श्री राम बिहारी शर्मा ने सभी को मिलकर समाज के विकास हेतु कार्य करने का आह्वान किया। अधिवेशन के अंत में महामंत्री श्री कैलाश शर्मा ने सभी गणमान्य उपस्थितजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अधिवेशन में श्री बृहस्पति शर्मा, श्री रामनाथ शर्मा, श्री वी.पी. शर्मा, श्री नुनू लाल विश्वकर्मा, श्री राम लखन मिस्त्री सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

बीएसएल में “रुबरु” कार्यक्रम का आयोजन

admin

अजय राय ने आईआईसीएम का किया दौरा, कैंपस में कार्य कर रहे कर्मियों का जाना कुशलक्षेम

admin

सामान्य प्रेक्षक चंदनकियारी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

admin

Leave a Comment