झारखण्ड राँची

विश्‍वविद्यालय निरीक्षक संजीव राय ने आरयू के विभिन्न विभागों का किया निरीक्षण

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राजभवन के विश्‍वविद्यालय निरीक्षक संजीव राय ने मंगलवार को राँची विश्‍वविद्यालय के मोराबादी परिसर स्थित कई विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षण से पूर्व संजीव राय ने सुबह 10:30 बजे राँची विश्‍वविद्यालय मुख्‍यालय में कुलपति आरयू प्रो.(डॉ.) अजीत कुमार सिन्‍हा तथा सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में कुलपति ने राँची विश्‍वविद्यालय में चल रहे विभिन्‍न रेगुलर, वोकेशनल कोर्सों तथा विश्‍विद्यालय के सुविधाओं के बारे में विस्‍तार से बताया।

इस बैठक के बाद विश्‍वविद्यालय निरीक्षक ने बेसिक साईंस कैंपस तथा मोराबादी परिसर स्थित कई विभागों का भ्रमण संजीव राय ने कुलपति तथा अन्‍य पदाधिकारियों के साथ जूलॉजी, फिजिक्स, जिओलॅाजी, इनवाइरनमेंटल साइंस, सेंटर फोर साइबर पीस, आर्यभट्ट सभागार, स्‍कूल ऑफ मॉस कम्‍युनिकेशन, इंस्‍टीच्‍यूट ऑफ लीगल स्‍टडीज विभागों को देखा। इन विभिन्‍न विभागों में प्रयोगशालाओं, म्‍यूजियम, लायब्रेरी, कक्षा तथा स्‍टूडियो की सुविधाओं का निरीक्षण किया।

उन्‍होंने डीन ऑफिस में सभी विभागों के हेड के साथ एक बैठक की। इस बैठक में आरयू की ओर से डॉ. स्‍मृति सिंह ने एक प्रेजेटेंशन दिया। स्‍वयं संजीव राय ने स्‍वयं भी छात्र केंद्रित एक प्रेजेंटेशन दिया। संजीव राय ने कहा कि किसी भी विश्‍वविद्यालय का उद्देश्‍य छात्रों के हित में होना चाहिए। विश्‍वविद्यालय शिक्षकों से नहीं बल्कि छात्रों से होता है। उन्‍होंने राँची विश्‍वविद्यालय को आगे और अच्‍छा करने के लिये सुझाव भी दिए। इस दौरान अपने निरीक्षण के दरम्‍यान संजीव राय ने प्रयोगशालाओं और लायब्रेरी जैसी सुविधाओं को शाम तक उपलब्‍ध कराने का सुझाव दिया। ताकि रिसर्च स्‍कॉलर, शोधार्थी व अन्‍य छात्र अपने व्‍यस्‍त दिनचर्या से समय निकाल कर लायब्रेरी तथा प्रयोगशालाओं का देर तक लाभ उठा सकें। कुलपति आरयू तथा स्‍कूल ऑफ मॉस कम्‍युनिकेशन के निदेशक डॉ. बी.पी. सिन्‍हा ने विभाग में प्रारंभ हो रहे फिल्‍म स्‍टडीज एंड प्रोडक्‍शन कोर्स के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर कुलपति प्रो. (डॉ.) अजीत कुमार सिन्‍हा, रजिस्‍ट्रार डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशीष कुमार झा, एफओ डॉ. कुमार आदित्‍य नाथ शाहदेव, सीसीडीसी डॉ. पी.के.झा, डीएसडब्‍ल्‍यू डॉ. सुदेश साहू, डिप्‍टी डायरेक्‍टर वोकेशनल डॉ. स्‍मृति सिंह, डॉ. बी.आर.झा, एनइपी कोर्डिनेटर डॉ.आर.के. शर्मा, डॉ.कुनुल कुंदीर, डॉ. जी.एस.झा सहित अन्‍य उपस्थित थे।

Related posts

गोमिया : भीख मांगने वाले पीने की पानी को खरीद कर पीने को मजबूर

admin

दुःखद : पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो का रांची में निधन

admin

सरला बिरला में मनाया गया 75वाँ गणतंत्र दिवस

admin

Leave a Comment