झारखण्ड राँची राजनीति

विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर केंद्रीय सरना समिति की बैठक संपन्न

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर आजतक): विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर केंद्रीय सरना समिति की बैठक मंगलवार को करमटोली में की गई। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने किया। इस बैठक में विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। केन्द्रीय सरना समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि केन्द्रीय सरना समिति, केंद्रीय कार्यालय13 आर आई टी बिल्डिंग से ढोल नगाड़ा मांदर, परंपरा संस्कृति के अनुसार आदिवासी वेशभूषा में अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए भगवान बिरसा मुंडा समाधि स्थल तक जाएँगे।

उन्होंने प्रशासन से माँग किया है कि समुचित पुलिस प्रशासन की तैनाती किया जाए जगह-जगह शौचालय एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए, सड़क नाली की साफ सफाई कराई जाए, ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाए।

केन्द्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की ने कहा कि 9 अगस्त 1994 को संयुक्त राष्ट्र संघ के जनेवा शहर में आदिवासियों को विश्व स्तर पर आदिवासी परंपरा संस्कृति को एकजुट करने के लिए 9 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाने पर सहमति हुई थी। कुछ साल पहले तक आदिवासी दिवस को लोग जानते नहीं थे परन्तु हाल में लोगों में जागरुकता आई है, सरहुल के तर्ज पर विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा।

इस मौके पर महिला शाखा के अध्यक्ष नीरा टोप्पो, उषा टोप्पो, शुकवारो उराँव, शीला मिंज, सपना गाड़ी, नगिया टोप्पो उपस्थित थे।

Related posts

21वां बोकारो ओपन बास्केटबॉल चैंपियनशिप 30 से 31 तक

admin

ईद- मिलाद- उन- नबी के अवसर पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह के सौजन्य से खीर का वितरण

admin

केन्द्रीय सरना समिति ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय

admin

Leave a Comment