झारखण्ड राँची राजनीति

विश्व आदिवासी दिवस पर अल्बर्ट एक्का से मोराबादी मैदान तक पारंपरिक वेशभूषा में पदयात्रा निकालेगा केंद्रीय सरना समिति व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केंद्रीय सरना समिति एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक सोमवार को समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिषद में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने किया। इस बैठक में निर्णय लिया गया की कि 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के दिन अल्बर्ट एक्का चौक से मोराबादी मैदान तक पारंपारिक वेशभूषा तीर धनुष के साथ पदयात्रा करेंगे।

केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि जिस तरह से आदिवासियों के ऊपर शोषण और अत्याचार बढ़ रहा है‌‌, यदि आदिवासी एकजुट नहीं हुए तो आने वाले समय में आदिवासी बचने वाले नहीं है। उन्होंने अपील किया है कि 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के दिन आदिवासी समाज के 32 जनजाति दल बल के साथ आदिवासी समाज की एकजुटता दिखाने के लिए अल्बर्ट एक्का चौक से मोरहाबादी मैदान तक पदयात्रा करेंगे एवं आदिवासीयों में हो रहे अत्याचार शोषण दमन के विरुद्ध आवाज उठाएँगे।

इस मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष, महासचिव सत्यनारायण लकड़ा, उपाध्यक्ष बिमल कच्छप‌, कोषाध्यक्ष बाना मुंडा, संरक्षक‌ भुनेश्वर लोहरा, संजय तिर्की, विनय उराँव आदि शामिल थे।

Related posts

चिन्मय विद्यालय बोकारो की वर्षा कुमारी को यूपएससी 2022 में 353वा रैंक।

admin

स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों का ‘जागो भारत’ नुक्कड़ नाटक, जन-जागृति और कर्तव्यबोध का संदेश

admin

कोदवाटांड़ के दर्जनों युवकों ने थामा झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन…

admin

Leave a Comment