झारखण्ड राँची

विश्व दिव्यांग दिवस पर डीएवी बरियातू छात्रों का सेवा-संवेदना से भरा दौरा

नितीश मिश्रा

राँची : विश्व दिव्यांग दिवस पर डीएवी बरियातू के छात्रों ने गुरु नानक होम फ़ॉर हैंडिकैप्ड चिल्ड्रन का दौरा कर वहाँ रह रहे 45 नि:शक्त बच्चों से मुलाकात की। अधिकांश कर्मचारी भी दिव्यांग होते हुए समर्थभाव से सेवा में जुटे हैं। छात्रों ने बच्चों की दिनचर्या व समस्याओं को समझा, जिससे कई की आँखें नम हो गईं। विद्यालय की संगीत टीम ने भक्ति-गीत प्रस्तुत कर वातावरण भावुक बना दिया। प्राचार्य डॉ. संजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में आयोजित इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों में संवेदना व मानवीय मूल्यों का विकास था। विद्यालय ने कंबल, फल व बिस्कुट भेंट किए और छात्रों ने अपने हाथों से मिठाइयाँ बाँटी। प्राचार्य ने निष्काम सेवा को ही सच्ची उपासना बताते हुए संस्थान को धन्यवाद दिया।

Related posts

विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने किया नौ दिवसीय नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन

admin

उपायुक्त ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण

admin

मुख्यमंत्री का ललपनिया आगमन कल,तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे उपायुक्त व पुलिस कप्तान

admin

Leave a Comment