झारखण्ड राँची

विश्व युवा कौशल दिवस पर सरला बिरला स्कूल में “स्किल-ओ-थॉन” का आयोजन

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक) : विश्व युवा कौशल दिवस 2025 के अवसर पर सरला बिरला पब्लिक स्कूल, राँची में “स्किल-ओ-थॉन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को रोजगार, उद्यमिता एवं जीवनोपयोगी कौशलों से जोड़ना और उन्हें वैश्विक स्तर पर सक्षम बनाना था।

कार्यक्रम की थीम रही — “एक सुदृढ़ और सतत भविष्य के लिए युवाओं का कौशल विकास”। इसमें राँची के कई प्रमुख विद्यालयों जैसे डीएवी बरियातू, लोयोला कॉन्वेंट, ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, विवेकानंद विद्या मंदिर आदि के छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने डिजिटल साक्षरता, उद्यमिता, वेलनेस न्यूट्रिशन, पर्यटन, कानून, पशु चिकित्सा, कॉस्मेटिक इंजीनियरिंग जैसे विषयों पर संवादात्मक सत्रों में भाग लिया।

प्रमुख वक्ताओं में शामिल रहे:
मयंक मुरारी (उषा मार्टिन) – जैविक खेती
गोपिका – कॉस्मेटिक इंजीनियरिंग
डॉ. अंसार अहमद – पशु चिकित्सा
सीतांशु – पर्यटन
निशात अंजू – वेलनेस न्यूट्रिशन
राजीव रंजन – लीगल लिटरेसी
प्रेरणा एंजेल कुजूर – युवा उद्यमिता

कार्यक्रम में “मेरा स्वप्न कौशल” नामक रिफ्लेक्शन बोर्ड पर छात्रों ने अपने पसंदीदा कैरियर कौशल साझा किए।

प्राचार्या परमजीत कौर ने कहा, “युवा हमारे कल के निर्माता हैं। उनके कौशल में किया गया निवेश, एक समावेशी और टिकाऊ भारत की नींव है।”

Related posts

झारखण्ड चैंबर के सहयोग से खूँटी चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न, प्रियांक भगत अध्यक्ष नियुक्त

admin

केंद्रीय सरना समिति व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के लोग पहुँचे बिरसा मुंडा के समाधि स्थल, अर्पित की श्रद्धांजलि

admin

सुभाष मुंडा की श्रद्धांजलि सभा में पहुँचे सांसद, राज्य सरकार पर जमकर बरसे सांसद संजय सेठ

admin

Leave a Comment