Uncategorized

विश्व हिन्दू परिषद- बजरंग दल द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा को सफल बनाने को लेकर राजीव रंजन मिश्र की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री महावीर मंडल राँची की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद – बजरंग दल झारखंड द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा सह धर्मसभा को सफल बनाने के लिए श्री महावीर मंडल राँची के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

इस बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री श्री देवी सिंह, प्रांत सह मंत्री रंगनाथ महतो , श्री महावीर मंडल राँची के अध्यक्ष अशोक पुरोहित, महावीर मंडल राँची के मंत्री सह विश्व हिन्दू परिषद के महानगर अध्यक्ष कैलाश केशरी, श्री चैती दुर्गापूजा महासामिति के महामंत्री सह विश्व हिन्दू परिषद के महानगर उपाध्यक्ष गोपाल पारीक, श्री राम बानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह, वार्ड पार्षद नकुल तिर्की एवं सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन राम उपस्थित थे ।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि श्री महावीर मंडल राँची विश्व हिन्दू परिषद – बजरंग दल झारखंड के द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा सह धर्मसभा (08 अक्टूबर) में हज़ारों की संख्या में महावीरी पताका एवं गाजे बाजे के साथ शामिल होंगे।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि धर्मसभा को सफल बनाने के लिए श्री महावीर मंडल राँची के द्वारा सभी क्षेत्र के अखाड़ाधारियों एवं नेतृत्वकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी।

इस बैठक में डॉ जीवाधन प्रसाद, उपेंद्र रजक, राहुल सिन्हा चंकी, डॉ अटल पांडेय, पीयूष आनंद, अमरदीप साहू, सुमित साहू, राम मनोज साहू आदि शामिल थे।

Related posts

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

Nitesh Verma

अभाविप की 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम का किया आयोजन, बोले राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत ‐ “भारत की सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण बनाएं रखने के लिए विगत 75 वर्षों से शतत प्रयत्न शील है विद्यार्थी परिषद”

Nitesh Verma

कसमार : दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन…..

Nitesh Verma

Leave a Comment