झारखण्ड धनबाद

विस्थापितों के लिए इलेक्ट्रिक वर्कशॉप के समीप खाली पड़े जमीन पर विस्थापितों के लिए 18 घरों का निर्माण कराने को लेकर स्वीकृती

मुगमा ( खबर आजतक):- कापासारा ओसीपी प्रबंधक द्वारा लगातार ईसीएल मुगमा एरिया के ऊपर जमीन उपलब्ध कराने का दबाबा बनाए जाने पर मंगलवार की सुबह इलेक्ट्रिक वर्कशॉप के समीप खाली पड़े जमीन पर विस्थापितों के लिए 18 घरों का निर्माण कराने को लेकर स्वीकृति दी गई। जिसके बाद ओसीपी प्रबंधक हरि शंकर पांडे सहित ईसीएल के पदाधिकारी के मौजूदगी में भूमि पूजन कर निर्माण कार्य को शुरू किया गया। मौके पर उपस्थित ओसीपी प्रबंधक हरि शंकर पांडे ने बताया कि ईसीएल द्वारा जमीन मुहैया करा दिया गया है उस जमीन पर आज से भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है इसमें सबसे पहले माइक्रो फाइनांस के रहने वाले जो कि भू धसान क्षेत्र के काफी नजदीक हैं। उन्हें सबसे पहले यहां बसाया जाएगा। उसके बाद अन्य 5 विस्थापितों को इसी जगह बसाया जाएगा। बाकी बचे विस्थापितों को अन्य जगह पर भवन निर्माण कर बसाने की प्रक्रिया जारी रहेगी।

Related posts

मदरसा परिसर में आयोजित बैठक में शामिल हुए राज्य समन्वय समिती सद्स्य व नव निर्वाचित केंद्रीय सदस्य योगेंद्र प्रसाद महतो

admin

नये विचारों के साथ शोध करे : कुलपति

admin

सरना स्थल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

admin

Leave a Comment