गोमिया झारखण्ड बोकारो

विस्थापित संघर्ष समिति, टीटीपीएस-ललपनिया के प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडलाधिकारी से की मुलाकात

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : विस्थापित संघर्ष समिति, टीटीपीएस ललपनिया का एक प्रतिनिधिमंडल बेरमो अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी मुकेश मछुआ से मुलाकात किया। प्रतिनिधिमंडल ने डुमरी बिहार स्टेशन से टीटीपीएस ललपनिया तक रेल पथ निर्माण में हुए विस्थापितों से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल में सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, विस्थापित संघर्ष समिति टीटीपीएस ललपनिया के सचिव सह किसान नेता श्याम सुंदर महतो, विस्थापित संघर्ष समिति गोमिया के सचिव सह सीटू के राज्य कमेटी सदस्य राकेश कुमार, विस्थापित नेता लखन महतो शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने बेरमो के अनुमंडलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपते हुए कहा डुमरी बिहार से टीटीपीएस ललपनिया तक हुए रेल पथ निर्माण में सैकड़ो लोगों की जमीन गई है। अधिकांश विस्थापितों को आज तक ना तो समुचित मुआवजा मिला है, नियोजन मिला है और ना ही टीपीएस प्रबंधन विस्थापित प्रभावित इलाके का विकास कर रही है। उन्होंने बेरमो के अनुमंडलाधिकारी मुकेश मछुआ से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा विस्थापित संघर्ष समिति टीटीपीएस ललपनिया जनवादी आंदोलन और लोकतंत्र पर विश्वास रखती है। इसलिए हम लोग अनुमंडलाधिकारी से मिलकर विस्थापन के इस मुद्दे पर उनसे हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अगर टीटीपीएस प्रबंधन नियोजन, मुआवजा एवं विकास के मुद्दे पर समिति के साथ वार्ता आयोजित नहीं करती है तो विस्थापित संघर्ष समिति टीटीपीएस ललपनिया बाध्य होकर आंदोलन करेगी।

Related posts

स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ समाज का आधार : राजेंद्र सिंह

admin

Jharkhand: हेमंत सरकार को हाईकोर्ट ने दिया झटका, कर्मचारी चयन परीक्षा मानदंड में किए गए संशोधन को किया रद्द

admin

एचएससीएल का एलपीसी की व्यवस्था खत्म अब बीएसएल जारी करेगा सीएलसी सर्टिफ़िकेट : राजेंद्र सिंह

admin

Leave a Comment