राँची

वीर बुधू भगत स्मारक समिति की बैठक संपन्न, जयंती धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): वीर बुधू भगत जन्मस्थली सिलागाई में शनिवार को बुधू भगत स्मारक समिति के द्वारा झखरा कुबां में बहुत बैठक रखी गई। इस बैठक की अध्यक्षता वीर बुधू भगत स्मारक समिति के अध्यक्ष शिवपूजन भगत ने किया एवं संचालन शिव उराँव ने किया। इस बैठक में वीरबुधू भगत जयंती समारोह को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं निर्णय लिया गया कि इस बार वीर बुधू भगत भगत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा।

वीर बुधू भगत स्मारक समिति के द्वारा निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किया गया :‐

  1. 13 फ़रवरी को अरोड़ा चौक में वीर बुधू भगत का शहादत दिवस कार्यक्रम मनाया जाएगा।
  2. 14 फ़रवरी को सामाजिक पाड़हा व्यवस्था पर कार्यशाला होगा।
  3. 15 फ़रवरी को प्रखंड स्तरीय स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा खेल कूदप्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं 17 फ़रवरी को बीर बुधू भगत की जयंती से भव्य तरीक़े से मनाया जाएगा। प्रात: 9 बजे से जलयात्रा दक्षिणी कोयल नदी से एवं पूजा पाठ का कार्य होगा एवं झारखंडी कला का प्रदर्शन होगा।

इस मौक़े पर केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा, वीर बुधू भगत स्मारक समिति के महासचिव गोपाल उराँव, बिमल कच्छप, भुवनेश्वर लोहरा, बाना मुंडा, प्रमोद एक्का, परमेश्वर भगत, रामकिशोर भगत, डॉ मंजू मिंज, भोला उराँव, जौवनी उराँव, श्याम उराँव, संदीप उराँव, संतोष उराँव, मोरहा उराँव, जगरनाथ लोहरा, मुन्ना पहान, आशुतोष तिवारी, बेयासी पंचायत के मुखिया भोला उराँव आदि शामिल थे।

Related posts

एक्सआईएसएस में डॉ के एस सिंह की 91वीं जयंती पर दूसरा डॉ कुमार सुरेश सिंह मेमोरियल लेक्चर आयोजित

admin

डाइबिटीज से बचाव के लिए बदलें लाइफ स्टाइल : डॉ ढांढनिया

admin

हिमंता विश्वा सरमा से मिले सुदेश व नेहा महतो, वर्तमान राजनीतिक हालात व विभिन्‍न विषयों पर हुई चर्चा

admin

Leave a Comment